नई दिल्ली। भारत में एमपीवी सेगमेंट ऐसा है, जिसमें बेहद कम कारें हैं और खासकर सस्ती कारें, तभी तो इस सेगमेंट में Maruti Ertiga का एकछत्र राज है। इसके साथ ही Maruti Suzuki XL6 भी है। अब मारुति की इस एमपीवी सेगमेंट में बादशाहत को तोड़ने के लिए Kia Motors जल्द ही भारत में एक किफायती एमपीवी Kia KY (कोडनेम) लॉन्च करने वाली है, जो शानदार लुक और फीचर्स से लैस होगी। आज हम आपको किआ की इसी अपकमिंग एमपीवी की संभावित खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
फीचर्स होंगे लेटेस्ट
Kia KY को अगले साल मार्च 2022 में लॉन्च किए जाने की मीडिया रिपोर्ट्स में बात सामने आई है। लुक और डिजाइन की बात करें तो यह किआ मोटर्स की बेस्ट सेलिंग Kia Seltos के साथ ही कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Sonet से काफी इंस्पायर्ड होगी। यह साइज में सेल्टॉस से बड़ी होगी और इसकी लंबाई 4.5 मीटर के आसपास रहेगी। साथ ही इसके थर्ड रो में लेग स्पेस भी ज्यादा होने की बात सामने आ रही है। फीचर्स की बात करें तो किआ हमेशा से अपनी कारों में लेटेस्ट फीचर्स के लिए जानी जाती है और माना जा रहा है कि सेल्टॉस और सॉनेट की तरह अपकमिंग एमपीवी में भी शानदार खूबियां देखने को मिलेंगी।
इंजन, पावर और संभावित कीमत
अपकमिंग Kia KY MPV के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें किआ सेल्टॉस की तरह ही दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें 1.5 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 140hp की पावर और इसका 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 115hp की पावर जेनरेट कर सकेगा। इसे 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में भी उतारा जा सकता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करें तो किआ की अपकमिंग एमपीवी को 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। किआ की अपकमिंग एमपीवी भारत में Maruti Ertiga, Mahindra Marazzo और Toyota Innove Crysta के बीच की प्राइस रेंज यानी 12-18 लाख रुपये कीमत के साथ लॉन्च की जा सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved