img-fluid

Kia EV9 जल्द देगी दस्तक, सिर्फ 7 मिनट में हो जाएगी 80 फीसदी तक चार्ज

March 03, 2023

नई दिल्ली: Kia की Electric SUV EV9 जल्द ही (15 मार्च) दस्तक दे सकती है. इसे शुरुआत में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने Delhi Auto Expo 2023 में इस Electric Car को पेश किया था. किआ के ग्लोबल प्रोडक्ट लाइनअप में EV9 को EV6 कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर से ऊपर रखा जाएगा. हालांकि इसके भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाने को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

Upcoming Kia Electric SUV की ऑफिशियल डिटेल्स फिलहाल सामने नहीं आई हैं. हालांकि इसकी तस्वीरें लीक हो चुकी हैं. इसके मुताबिक EV9 का प्रोडक्शन वर्जन कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा ही होगा. नई Kia EV9 की कुल लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 4929mm, 2055mm और 1790mm होगी. वहीं इसका व्हीलबेस 3100mm होगा.

नई Kia EV9 इलेक्ट्रिक SUV e-GMP (इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म) आर्किटेक्चर पर बनाई जाएगी. Hyundai Ioniq 5 और Ioniq 6 को भी इसी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. यह प्लेटफॉर्म 350kW तक की फास्ट-चार्जिंग कैपेसिटी को सपोर्ट करता है. इसके अलावा e-GMP आर्किटेक्चर पर बनी गाड़ियां एडवांस ड्राइविंग डायनेमिक्स और हाई स्पीड को सपोर्ट करती हैं.


कॉन्सेप्ट की बात करें तो Kia EV9 में ब्रांड सिग्नेचर ‘टाइगर नोज’ ग्रिल, Z-शेप का हेडलैम्प क्लस्टर और सामने की तरफ LED लाइट मॉड्यूल के साथ खाली पैनल मिलता है. इसमें क्लियर व्हील आर्च, सी-पिलर के पीछे शार्प किंक, अलॉय व्हील, रूफ रेल और ब्लैक ORVM मिल सकते हैंवहीं पीछे की तरफ Electric SUV में LED टेललैंप, रियर स्पॉइलर, ग्लासहाउस है.

इसमें 64kWh का बैटरी पैक मिल सकता है जिसे केवल 7 मिनट में 20 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है. इलेक्ट्रिक SUV को डुअल मोटर सेटअप और 4WD (फोर-व्हील ड्राइव) ड्राइवट्रेन सिस्टम के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है. इसके निचले वेरिएंट सिंगल मोटर ट्रांसफरिंग पावर के साथ आ सकते हैं.

Share:

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे प्रशांत को

Fri Mar 3 , 2023
बेंगलुरू । कर्नाटक की विशेष लोकायुक्त अदालत (Special Lokayukta Court of Karnataka) ने शुक्रवार को भाजपा विधायक (BJP MLA) मदल विरुपक्षप्पा के बेटे (Madal Virupakshappa’s Son) प्रशांत (Prashant) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया (Sent to Judicial Custody for 14 Days) । प्रशांत को 40 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved