नई दिल्ली । साउथ कोरियन कार कंपनी किया ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV EV9 के लुक को पेश कर दिया है। SUV को 2023 में लॉन्च किया जाना है जिसके पहले फाइनल टेस्टिंग कोरिया के नामयांग R&D सेंटर में चल रही है। SUV को बाजार में उतारने से पहले कंपनी कड़े टेस्ट कर रही है। ऑफ रोडिंग चुनौतियों के साथ ही चढ़ाई और रफ टेरेन वाले ट्रैक्स पर SUV को चलाकर देखा जा रहा है। लॉन्च होने के बाद EV9 ब्रैंड का फ्लैगशिप मॉडल होगा। SUV के कॉन्सेप्ट मॉडल को 2021 के लॉस एंजेलिस ऑटो शो में दिखाया गया था।
कॉन्सेप्ट मॉडल जैसी होगी एसयूवी
फोटो में SUV बिल्कुल कॉन्सेप्ट मॉडल जैसी दिखाई दे रही है हालांकि प्रोडक्शन मॉडल में थोड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। SUV में रियर डोर ओपनिंग और मिरर, फ्लश फिट टाइप डोर हैंडल दिये गए हैं। हैडलैंप और ग्रिल सेक्शन को कॉन्सेप्ट मॉडल में साफ देखा जा सकता है जबकि प्रोटोटाइप मॉडल में रियर लुक नजर नहीं आ रहा।
सिंगल चार्ज में चलेगी 482 किलोमीटर
अगर, कंपनी की ओर से प्रोडक्शन SUV को कॉन्सेप्ट मॉडल जैसे ही डायमेंशंस मिलते हैं तो SUV की लंबाई 4.93 मीटर हो सकती है। खास बात ये है कि EV9 उसी प्लेटफॉर्म पर बनाई जाएगी जिसपर EV6 को बनाया जा रहा है। EV9 कंपनी के मौजूदा फ्लैगशिप मॉडल टेलुराइड से थोड़ा छोटा हो सकता है। किया की ये इलेक्ट्रिक SUV सिंगल चार्ज में 482 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है।
इंडिया से पहले यहां होगी लॉन्च
किया अपनी इस एसयूवी को अगले साल डेवलप देशों में पेश कर सकती है जिसमें नॉर्थ अमेरिका, यूरोप और एशिया शामिल हैं। माना जा रहा है कंपनी अपने नए फ्लैगशिप मॉडल को इंडिया में जल्द लॉन्च नहीं करेगी लेकिन ये एसयूवी जब भी इंडिया में आएगी तो इसे सीबीयू रूट के जरिये लाया जाएगा और इसे 59.95 लाख रुपये से लेकर 64.95 लाख रुपये के एक्सशोरूम प्राइजटैग के साथ लाया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved