• img-fluid

    KIA ने भारत में लॉन्‍च की धमाकेदार इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 528 KM

  • June 08, 2022

    देश में सबसे तेजी से बढ़ते कार निर्माताओं में से एक किआ इंडिया (kia india) ने आज भारत के लिए ईवी6 की कीमत की घोषणा कर दी है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 59.95 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने इस मौके पर कहा कि किआ इंडिया (kia india) की मूल कंपनी, किआ कॉर्पोरेशन (Kia Corporation) वैश्विक बाजारों में 2027 तक 14 बीईवी लॉन्च करेगी, जो वैश्विक स्तर पर सस्टेनेबल मोबिलिटी पर ध्यान केंद्रित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। किआ इंडिया भारतीय बाजार के लिए अन्य ईवी का मूल्यांकन कर रही है। इसी के साथ ही कंपनी ने RV बॉडी टाइप में 2025 तक लॉन्च की जाने वाली भारत केंद्रित ईवी को विकसित करने की अपनी योजना की भी पुष्टि की है।

     

    किआ इंडिया की मूल कंपनी, किआ कॉर्पोरेशन अगले पांच वर्षों में अपने बिजनेस ऑपरेशन में  लगभग 22.22 बिलियन अमेरिकी डॉलर (कुल 28 ट्रिलियन वॉन) का निवेश करेगी। इस निवेश का एक हिस्सा भारत में बेचे जाने वाले उत्पादों के विकास और बुनियादी ढांचे की स्थापना में किया जाएगा। यह घोषणा किआ कॉर्पोरेशन के सस्टेनेबल मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्रोवाइडर बनने और 2045 तक कार्बन न्यूट्रैलिटी हासिल करने के वैश्विक दृष्टिकोण के अनुरूप है। अपनी ‘वॉकिंग द टॉक’ स्टाइल को जारी रखते हुए, कंपनी ने देश के लिए अपना पहला बीईवी – EV6 लॉन्च करते हुए भारत में एक सस्टेनेबल मोबिलिटी लीडर बनने की दिशा में अपने बदलाव की शुरुआत कर दी है।



    अपनी डिजाइन, क्वालिटी और फीचर्स के लिए विश्व स्तर पर प्रशंसित, किआ बीईवी भारतीय बाजार में बिना किसी बदलाव के आएगी। किआ की नई ब्रांड फिलॉसफी- ‘मूवमेंट दैट इंस्पायर्ड’, इसकी बीईवी में भी साफ दिखाई देती है। यह एक ऐसी फिलॉसफी है जो पर्फोर्मेंस में इकोलॉजी और लक्जरी को भी शामिल करती है। किआ बीईवी मोबिलिटी को सस्टेनेबल बनाए रखते हुए ‘ड्राइविंग के रोमांच’ को जीवंत बना देगी।

     

    EV6 देश में किआ की सस्टेनेबल मोबिलिटी के सफर की शुरुआत का प्रतीक है। वाहन में अत्यंत प्रभावशाली वास्तविक ड्राइविंग रेंज, अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग क्षमताएं और एक विशाल एवं हाईटेक इंटीरियर दिया गया है। 355 बुकिंग के साथ कंपनी को कार के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। यह संख्या 2022 के लिए तय संख्या का 3.5 गुना है।

     

    किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ, ताए-जिन पार्क ने घोषणा पर टिप्पणी करते हुए कहा, “भारत का विस्तृत ग्राहक आधार हमें प्रेरित करता है। हमारी रणनीति यही है कि किस प्रकार ग्राहकों की आकांक्षाओं के साथ तालमेल बैठाया जाए। हमारा पूरा जोर तेजी से विकसित हो रहे ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने पर है। अब, हम ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर के अनुसंधान एवं विकास, निर्माण एवं विकास में अपने नए निवेश के साथ भारत में अपने सफर के अगले चरण के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हम केबिन के भीतर बेहतरीन अनुभव प्रदान करने, रेंज की चिंता को कम करने के लिए एक संपूर्ण विस्तृत रेंज और हमारे अन्य उत्पादों की तरह ड्राइविंग के बेमिसाल रोमांच का अहसास देने के लिए फ्यूचरिस्टिक और सस्टेनेबल बीईवी पेश करने जा रहे हैं। देश की जरूरतों के अनुरूप हमने ईवी की घोषणा की है, जिसमें RV बॉडी टाइप में एक भारत केंद्रित बीईवी को 2025 में लॉन्च किया जाना है। यह भारत और हमारे आधुनिक भारतीय ग्राहकों को भविष्य में एक शानदार इलेक्ट्रिक पर्फोर्मेंस प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है। देश के एक टिकाउ भविष्य की ओर भारत सरकार के प्रयास इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए हमारी पहल का समर्थन करते हैं। यह एक ऐसा उद्योग है जो अभी भी देश में प्रारंभिक अवस्था में है।”

     

    उन्होंने आगे कहा, “हमें विश्व स्तर पर अपनी सर्वश्रेष्ठ कार, किआ EV6 के साथ भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में प्रवेश करने पर बेहद गर्व है और मुझे विश्वास है कि यह हमारे अन्य उत्पादों की तरह ही एक गेमचेंजर साबित होगा। मुझे विश्वास है कि EV6 इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को और भी मजेदार बना देगी और इसी के साथ ही यह अपने ग्राहकों को एक सुखद ड्राइविंग अनुभव प्रदान करेगी। इसकी पर्यावरण के अनुकूल सामग्री, एडवांस तकनीक और अत्यधिक कुशल इलेक्ट्रिक  पावरट्रेन के साथ, ईवी 6 सिर्फ एक उत्पाद मात्र ही नहीं है बल्कि यह हमारे तकनीकी कौशल और क्षमताओं की झांकी भी है।”

     

    विश्व स्तर पर, किआ ने खुद को ईवी में बदलने की प्रक्रिया में तेजी लाने की योजना बनाई है, कंपनी का लक्ष्य 2027 तक अपने बीईवी लाइन-अप को 14 मॉडल तक विस्तारित करने की योजना के साथ दुनिया का अग्रणी ईवी निर्माता बनना है। इसके अलावा, किआ कॉर्पोरेशन 2030 तक 1.2 मिलियन बीईवी बेचना चाहती है। यह लक्ष्य कंपनी की प्लान एस रणनीति के साथ संबद्ध है, जिसे पहली बार 2020 में घोषित किया गया था। किआ कॉर्पोरेशन ने 2025 के अंत तक इलेक्ट्रिक वाहनों के वैश्विक बाजार में 6.6% हिस्सेदारी हासिल करने और अपनी बिक्री का 25% हिस्सा ईको फ्रैंडली वाहनों से प्राप्त करने का लक्ष्य तय किया है।

     

    किआ ने दुनिया भर में ईवी लॉन्च किए हैं जो अपनी कुशल पावरट्रेन तकनीक, अत्याधुनिक फीचर्स और भविष्य की जरूरतों के अनुसार पेश की गई डिजाइनों के चलते अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। कंपनी ने अपने कार्यबल को प्रशिक्षित करके देश में बीईवी की सुचारू शुरूआत सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर से तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए कार चलाने का झंझट मुक्त अनुभव प्रदान करने के लिए देश में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने की दिशा में भी काम कर रही है।

     

    किआ का सबसे अच्छा और तकनीकी रूप से सबसे शानदार उत्पाद- ईवी6, भारत में दो वैरिएंट- जीटी-लाइन और जीटी-लाइन एडब्ल्यूडी में पेश किया जाएगा। विश्व स्तर पर अपनी खास पहचान के साथ और ब्रांड के ‘ओपोजिट्स यूनाइटेड’ की नई डिजाइन फिलॉसफी के तहत पहली किआ को पेश किया गया है। इसी के साथ, ईवी 6 एक स्पोर्टी इलेक्ट्रिक सीयूवी की तलाश कर रहे आधुनिक भारतीय ग्राहकों के लिए एक रोमांचक और दिल जीत लेने वाला प्रोडक्ट के रूप में पेश की जा रही है। EV6 को पांच अनोखे रंग विकल्पों में पेश किया जाएगा:

     

    • मूनस्केप
    • स्नो-व्हाइट पर्ल
    • रनवे रेड
    • औरोरा ब्लैक पर्ल, और,
    • यॉट ब्लू

     

    EV6 किआ इंडिया की ओर से एक विशेष पेशकश होगी और 2022 में केवल सीमित मात्रा में उपलब्ध होगी। वाहन के AWD वेरिएंट की डिलीवरी इस सितंबर से शुरू होगी।

     

    किआ EV6, किआ के खास ईवी प्लेटफॉर्म, इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (ई-जीएमपी) पर बनाया गया पहला बीईवी है और देश में ईवी के क्षेत्र में किआ के सफर की शुरुआत का प्रतीक है।

     

    इसमें 800-वोल्ट अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग क्षमता है। 350-kW चार्जर का उपयोग करके 10-80 प्रतिशत चार्ज करने में सिर्फ 18 मिनट तक का समय लगता है। अपनी चार्जिंग क्षमताओं के साथ, EV6 को भारत में एक लंबी रेंज (77.4 kWh) वाले बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा और यह एक बार चार्ज करने पर 528 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है (WLTP साइकिल पर RWD 77.4 kWh मॉडल), यह ग्राहकों के बीच रेंज से जुड़ी चिंताओं को दूर करने में मदद करता है। इसमें किआ के स्मार्ट रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम की लेटेस्ट जेनेरेशन दी गई है। जो अधिकतम ड्राइविंग रेंज और दक्षता प्राप्त करने के लिए गतिज ऊर्जा की मदद लेती है। EV6 चार रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग लेवल से लैस है, जहां-आई-पेडल ड्राइविंग मोड कार को अपने ब्रेक से अधिकतम मात्रा में ऊर्जा प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है और चालक को वाहन के ब्रेक पैडल को दबाए बिना जेन्टल हॉल्ट लेने में मदद करता है। किआ EV6 रोमांचक पर्फोर्मेंस प्रदान करता है। शक्तिशाली ऑल-इलेक्ट्रिक मोटर का 605 एनएम टॉर्क जबर्दस्त एक्सिलरेशन प्रदान करता है। वहीं छोटा गुरुत्व केंद्र स्पोर्टी हैंडलिंग प्रदान करता है, जिससे EV6 को ड्राइव करने में भरपूर मजा
    मिलता है।

     

    किआ EV6 12 शहरों में 15 चुनिंदा डीलरशिप में उपलब्ध होगी, इसी के साथ ही यह कार चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस होगी। ग्राहकों की सुविधा के लिए किआ इन सभी ईवी डीलरशिप पर 150kW चार्जर लगाएगी। EV6 एक स्मार्ट चार्जर के साथ आएगा जो सभी ग्राहकों के लिए स्टैंडर्ड रूप में 22Kw का पीक पावर आउटपुट देने में सक्षम होगा। कंपनी ग्राहकों को उनकी पसंद के स्थान पर इंस्टॉलेशन में सहायता भी प्रदान करेगी।

     

    किआ का लक्ष्य इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को विश्वसनीय, आसान बनाने के साथ ही इसके सफर को रोमांचक बनाना है। कंपनी एक व्यापक सर्विस पैकेज पेश करेगी, जिसकी मदद से EV6 का मालिक होना एक परेशानी मुक्त अनुभव होगा। EV6 3 साल की वारंटी, असीमित किलोमीटर और 8 साल / 1,60,000 किलोमीटर के अतिरिक्त बैटरी कवरेज के साथ आएगा। अतिरिक्त सुविधा के लिए, कंपनी 3 वर्षों के लिए देश भर में 24 बाय 7 रोड साइड असिस्टेंस भी प्रदान करेगी।

     

    Share:

    Nirjala Ekadashi 2022 : क‍ब है निर्जला एकादशी का व्रत? यहां जानें तिथि, महत्‍व व पूजा विधि

    Wed Jun 8 , 2022
    नई दिल्ली। प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को निर्जला एकादशी मनाई जाती है। इस बार निर्जला एकादशी का व्रत 10 जून को रखा जाएगा। तमाम व्रतों में निर्जला एकादशी का व्रत सभी मनोकामनाओं को पूरा करने वाला माना गया है। इस दिन किए गए पूजन व दान-पुण्य से अक्षय पुण्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved