img-fluid

महज आठ की उम्र में पिता ने किया था यौन शोषण, खुशबू सुंदर का चौंकाने वाला खुलासा

March 06, 2023

डेस्क। यौन शोषण या उत्पीडन एक ऐसा शब्द है, जिसका नाम सुनते ही किसी को भी गुस्सा आना लाजमी है। लेकिन अगर यह किसी के साथ होता है तो सोचिए उसके शरीर को तो तकलीफ होती ही है, लेकिन मानसिक हालत क्या होती है, इस बारे में तो अंदाजा लगाना भी काफी मुश्किल है। वहीं अगर शोषण किसी अपने के द्वारा किया गया हो तो तकलीफ और ज्यादा बढ़ जाती है। हाल ही में अभिनेत्री/राजनेता खुशबू सुंदर ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है कि जब वह काफी छोटी थीं, तब बचपन में उनके पिता ने उनका शोषण किया था।

बचपन में हुआ था यौन शोषण
अभिनेत्री से लेकर पॉलिटिशियन तक का सफर तय करने वाली खुशबू सुंदर अक्सर चर्चा में रहती हैं। खुशबू हाल ही में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य बनी थीं। जिसके बाद एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने खुलासा किया है कि जब वह महज आठ साल की थीं तो उनके पिता ने उनके साथ यौन शोषण किया था। अभिनेत्री के इस खुलासे के बाद हर कोई दंग रह गया है। खुशबू ने कहा, उन्हें लगता है कि जब एक बच्चे के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है, तो यह बच्चे को पूरी जिंदगी के लिए डरा देता है और यह एक लड़की या लड़के के बारे में नहीं है।


पिता ने दिए जख्म
खुशबू सुंदर आगे कहती हैं कि एक आदमी जो सिर्फ यह सोचता था कि अपनी पत्नी और बच्चों को पीटना व इकलौती बेटी का यौन शोषण करना उसका जन्मसिद्ध अधिकार है। अभिनेत्री/राजनेता ने आगे कहा, जब मैं सिर्फ आठ साल की थी तब मुझे गालियां दी गईं, वहीं जब मैं सिर्फ 15 साल की थी तो पिता के खिलाफ मेरी बोलने की हिम्मत नहीं थी। उन्होंने आगे कहा, मेरी मां ने वो माहौल भी देखा है जहां कुछ भी हो जाए ‘मेरा पति मेरा देवता है’ वाली सोच होती थी। लेकिन 15 साल की उम्र में अभिनेत्री ने सोच लिया था कि वह इसका विरोध करेंगी।

इस फिल्म से किया था डेब्यू
खुशबू सुंदर ने अपने बचपन के बुरे दिनों को याद करते हुए आगे कहा, जब मैं 16 साल की थी, तब मेरे पिता मुझे छोड़कर चले गए थे। तब इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि अब खाना कहां से आएगा। लेकिन सभी मुश्किलों का काफी हिम्मत से सामना किया। बता दें कि खुशबू सुंदर ने द बर्निंग ट्रेन से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और साल 2010 में वह राजनीति में आईं।

Share:

मद्दे के रिश्तेदार पिपाड़ा को किया पुलिस ने तलब, चिराग कैसे छूटा इसकी भी जांच

Mon Mar 6 , 2023
उज्जैन से ट्रेन में बैठकर पहुंचा था मथुरा, अदालत से लेकर पुलिस तक पुलिसिया जमावट की, खजराना थाने में दिए फर्जी पत्र की पड़ताल भी नहीं होने दी इंदौर (Indore)। अभी तीन दिन पहले जमीनों के सबसे बड़े डकैत दीपक जैन (Deepak Jain) उर्फ मद्दे को पुलिस ने मथुरा से पकडऩे की जानकारी दी और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved