जालोर । खिरोड़ी के आशापुरा माताजी मन्दिर में 2 जुलाई को हुई लूट की वारदात का पुलिस ने रविवार को खुलासा करते हुए 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह ने बताया कि इस वारदात को खोलने के लिए झाब थाना, पुलिस चौकी उम्मेदाबाद और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के तकनीकी शाखा के जाब्ते की गठित टीम ने मन्दिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से अज्ञात आरोपितों की तलाश आरंभ की। मामले में रविवार को निलेश कुमार (29) पुत्र अंतरलाल सोनी निवासी आंवलोज, सुशील कुमार उर्फ आकाश (21) पुत्र चंदनसिंह पुरोहित निवासी आंवलोज, रविन्द्र कुमार (32) पुत्र अंतरलाल सोनी निवासी आंवलोज और शंभूनाथ महाराज (54) चेला धर्मनाथ नाथ सम्प्रदाय निवासी विशनगढ़ हाल महादेव मंदिर किला जालोर को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपितों ने कबूल किया कि निलेश, सुशील उर्फ आकाश व शम्भूनाथ ने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए 28 जून को रैकी की एवं 2 जुलाई को लूठ की वारदात को अंजाम दिया।(हि. स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved