img-fluid

सेहत के लिए बेहद फायदेमदं है खिचड़ी, वजन घटाने के साथ देती है ये कमाल के फायदें

November 21, 2021

नई दिल्ली : गरमा गरम खिचड़ी, जो चावल और दाल के मिश्रण से बनाई जाती है, को आमतौर पर बीमार होने पर खाई जाती है. ऐसा इसीलिए क्योंकि ये पचने में आसान होती है. क्या आप जानते हैं खिचड़ी कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, विटामिन और कई अन्य एंटीऑक्सिडेंट (Antioxidants) का पावरहाउस है. खिचड़ी को एक पौष्टिक आहार माना जाता है. आज हम आपको बताएंगे हल्दी और नमक के साथ मसालेदार, और घी के साथ मूंग दाल(moong dal) की खिचड़ी खाने के आपको क्या-क्या फायदे हो सकते हैं.

इंडियन चिकन सूप
खिचड़ी को इंडियन चिकन सूप माना जाता है. यह चावल और मूंग की दाल (Bean lentil) को मिलाकर हल्की मसालेदार, दही और पापड़ के साथ खाई जा सकती है.

पचने में आसान
खिचड़ी पेट और आंतों को शांत करती है. मसालों वाली डाइट से सामान्य डाइट में आने के दौरान खिचड़ी खाना बहुत आसान होता है. यह शिशुओं और बुजुर्गों के लिए भी एक स्वस्थ विकल्प है, क्योंकि यह नरम और पौष्टिक दोनों है.



वात, पित्त और कफ को करती है संतुलित
खिचड़ी आयुर्वेदिक आहार का मुख्य भोजन है. इसमें वात, पित्त और कफ को संतुलित करने की क्षमता होती है. शरीर को शांत करने और इसे डिटॉक्सीफाई (detoxify) करने के अलावा, खिचड़ी के अवयवों में ऊर्जा, प्रतिरक्षा और पाचन में सुधार के लिए आवश्यक बुनियादी तत्वों का सही संतुलन भी होता है.

ग्लूटेन मुक्त
जो लोग अपनी पसंद या आवश्यकता के अनुसार ग्लूटेन से परहेज कर रहे हैं वे सुरक्षित रूप से खिचड़ी खा सकते हैं, क्योंकि चावल में ग्लूटेन नहीं होता है.

वजन घटाने में भी मदद कर सकती है खिचड़ी
खिचड़ी में कैलोरी और वसा कम होने के कारण वजन घटाने में यह आपकी मदद कर सकता है. यह शरीर द्वारा आसानी से पच जाता है और इसको खाने के बाद लंबे समय तक भूख नहीं लगती. इसके अलावा खिचड़ी शरीर से विषैले पदार्थों (toxic substances) को भी बाहर निकालने में मदद कर सकती है.

डायबिटीज को रोक सकती है
खिचड़ी डायबिटीज(diabetes) को कंट्रोल करने में मदद कर सकती है. रिसर्च भी दावा कर चुके हैं कि यदि आप डायबिटीज या अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ि‍त हैं तो खिचड़ी को डाइट में शामिल करना फायदेमंद हो सकता है.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव समान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें। कोई भी सवाल या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर का परामर्श जरूर लें ।

Share:

24 नवंबर को मिल सकती है कृषि कानून रद्द करने की मंजूरी

Sun Nov 21 , 2021
नई दिल्ली।  24 नवंबर को होने वाली केंद्रीय कैबिनेट (union cabinet) की बैठक में सरकार (government) तीनों कृषि कानूनों (agricultural laws) को निरस्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे सकती है। गुरू पूर्णिमा (guru purnima) पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कृषि कानून (agricultural law) को वापस लेने का ऐलान किया था। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved