img-fluid

Khesarilal Yadav का भोजपुरी कांवर भजन ‘आंसू गंगा जल भइल’ रिलीज

August 18, 2023
मुंबई (Mumbai)। जब लोगों का दिल टूटता है, तब अक्सर दिल टूटे लोग कोई ना कोई गलत कदम उठा लेते हैं, लेकिन लाखों लोगों का इमोशन बन चुके खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) का जब दिल टूटा तो वे भोले बाबा के शरण में पहुंच गए। जी हां, हम बात कर रहे हैं, उनके नए रिलीज भोजपुरी कांवर भजन ‘आंसू गंगा जल भइल’ की, जो रिलीज के साथ अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने की थीम बेहद आकर्षक है और इसमें भक्ति के साथ-साथ मानवीय संवेदना भी देखने को मिलती है। गाने में खेसारीलाल यादव की आवाज और अभिनय दोनों रिझाने वाला है।


हिट मशीन खेसारीलाल यादव का भोजपुरी कांवर भजन ‘आंसू गंगा जल भइल’ आज टी-सीरीज़ हमार भोजपुरी पर रिलीज हुआ है, जिसे अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं और यह गाना लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है। खेसारीलाल यादव ने भी इस गाने को शानदार बताया और कहा कि इस गाने की सबसे खास बात इसका कॉन्सेप्ट अलग हट कर है। अभी तक सबने सावन में सिर्फ बाबा की महिमा वाले गाने देखे थे, लेकिन इस गाने में उस दुखिया को भी दिखाया गया है, जिसको प्यार में धोखा मिला। ऐसे में उसने नशा या दूसरी गलत चीजों के बजाय बाबा की भक्ति को चुना और अपने आंसू से बाबा का जलाभिषेक किया। भोजपुरी कांवर भजन ‘आंसू गंगा जल भइल’ के गीतकार विशाल भारती हैं।

Share:

Akshay Kumar की फिल्म 'ओह माई गॉड 2' की कमाई पहुंची सौ करोड़ के पार

Fri Aug 18 , 2023
मुंबई (Mumbai) । बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘ओह माय गॉड’ (OMG) काफी पॉपुलर रही थी। फिल्म का सीक्वल ‘ओह माय गॉड 2’ 11 अगस्त को रिलीज हुआ था। फिल्म ने छह दिन में सौ करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार (Earnings Crossed) कर लिया। फिल्म की घोषणा के बाद से ही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved