img-fluid

Khesari Lal Yadav ने 71 साल की बुजुर्ग मां से मिलवाए उनके बच्चे, ऐसा बना संयोग

May 29, 2021

नई दिल्ली। करीब 10 महीने बाद बीते बुधवार को 71 वर्षीय निर्मला जब अपने परिवार से मिली, तो परिवार वालों को खुशी का ठिकाना न रहा। एक मां को उनके परिवार व बेटियां से मिलाने में भोजपुरी अभिनेता खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) और खलनायक की भूमिका निभाने वाले पप्पू यादव (Pappu Yadav) माध्यम बने। दरअसल उनकी एक सोशल मीडिया पोस्ट ने बिछड़ी मां को उनके घर पर पहुंचा दिया।

वद्धाश्रम की तस्वीरें की थी शेयर
हुआ यूं कि मार्च में जब खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) फिल्म शूटिंग के सिलसिले में प्रयागराज आए थे, तो 15 मार्च को उन्होंने अपना जन्मदिन आधारशिला वृद्धाश्रम में रहने वाले सभी बुजुर्गों के साथ मनाया था। जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर शेयर की थीं। इसमें गोरखपुर के रूस्तमपुर ढाल की रहने वाली निर्मला की तस्वीर भी शामिल थी।

रिश्तेदारों ने पहचाना और लगाया पता
22 मई को राम प्रताप सिंह, जो कि निर्मला के रिश्तेदार थे, उन्होंने फेसबुक के जरिए पहचाना और उनके परिजनों को बताया, जिसके बाद वृद्धाश्रम प्रमुख शशांक भारती और प्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव से संपर्क किया गया व बुधवार को निर्मला अपने घर वापस ले जाई गयी। बेटी, भतीजे और भाई निर्मला को लेने पहुचे थे।


क्यों छोड़ा था बीते साल घर
घर लौटने के बाद निर्मला से यह पता चला कि 28 जुलाई 2020 को पति से विवाद की वजह से मजबूरन घर छोड़ना पड़ा था और उसी दिन भटकते हुए बनारस जा पहुंची थी। उसके बाद बनारस से विध्यांचल और वहां से जीरो रोड बस स्टॉप पहुंच गयी। वहां किसी की मदद से 3 अगस्त 2020 को आधारशिला वृद्धाश्रम पहुंची। इन सब के मध्य उनकी याददाश्त कमजोर हो गई।

परिवार कर रहा था तलाश
परिवार वालों ने निर्मला की गुमशुदा की पुलिस में रिपोर्ट भी लिखवाई पर वहां से भी कुछ पता न चला। निर्मला के पति बीएन सिंह केंद्रीय विद्यालय मनौरी में चार वर्ष शिक्षक थे। उसके बाद दानापुर में ट्रांसफर करा के वहीं से 2009 में प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त हुए। उनकी तीन बेटियां हैं।

Share:

केंद्र और बंगाल में टकराव बढ़ा, PM मोदी के 'इंतजार' कराने पर ममता ने दी ये दलील

Sat May 29 , 2021
कोलाकाता। चक्रवर्ती तूफान यास (Cyclone Yass) से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के देर से शामिल होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले पर ममता की दलील है कि उनको बैठक के बारे में समुचित तरीके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved