img-fluid

कल से होगा ‘खेलो एमपी यूथ गेम्स’ का आगाज, मप्र में पहली बार होगा आयोजन

September 30, 2023

भोपाल: खेलो एमपी यूथ गेम्स (Khelo MP Youth Games) का आगाज 1 अक्टूबर से होने वाला है. खेल और युवा कल्याण विभाग (Sports and Youth Welfare Department) द्वारा मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, शिवपुरी, जबलपुर, कटनी और रीवा में दिनांक 01 से 05 अक्टूबर 2023 तक 24 खेलों का आयोजन किया जाएगा. खेलों के पूर्व जागरूकता अभियान के तहत “खेलो एमपी यूथ गेम्स” की मशाल यात्रा आज मंडीदीप रायसेन पहुंची.

मंडीदीप में नगर पालिका अध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल ने मशाल ग्रहण की. मशाल रैली काम्प्लेक्स चौराहा , दुर्गा मंदिर ,मस्जिद चौराहा, गणेश चौक, दुर्गा चौक, रेलवे स्टेशन रोड से होते हुए सतलापुर जोड़ से भोपाल के लिए रवाना हुई. 17 सितंबर 2023 को दो मशाल अलग-अलग मार्ग होते हुए दिनांक 30 सितंबर को भोपाल पहुँचेगी. दोनों मशाल 26-26 ज़िलों का भ्रमण कर राजधानी भोपाल में समारोह स्थल पर पहुंचेगी.

खेलो के प्रतीक के रूप में खेल समाप्ति तक मशाल आयोजन स्थल पर स्थापित रहेगी. बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार विकास खंड से लेकर राज्य स्तर तक खेलों का आयोजन कर रही है, जिससे प्रदेश की निचली स्तर की खेल प्रतिभाओं को खेलों एम. पी. यूथ गेम्स के माध्यम से अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का उचित अवसर मिल रहा है.


गौरतलब है कि खेलो इंडिया की तर्ज पर मध्यप्रदेश में पहली बार एमपी यूथ गेम्स का आयोजन होने वाला है. इन खेलों का आयोजन प्रदेश के सभी 52 जिलों में 3 चरणों में कराया जाएगा. खेल का आयोजन जिला, संभाग और राज्य स्तर पर होगा. एमपी यूथ गेम में 24 खेलों को शामिल किया गया है. एमपी में पहली बार शुरू होने वाली ये प्रतियोगिता अक्टूबर माह से शुरू होंगे.

खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने तैयारियों की समीक्षा की है. इस गेम में 18 वर्ष से कम आयु के युवा भाग ले सकेंगे. एमपी यूथ गेम्स में एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, बेडमिंटन, बॉक्सिंग, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, मलखम्ब, शूटिंग, तैराकी, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, टेबल-टेनिस, योगासन, ताईक्वांडो, व्हालीबॉल, क्याकिंग-केनोइंग, रोइंग, फेंसिंग, तीरंदाजी, शतरंज और टेनिस जैसे खेल शामिल हैं.

Share:

भोपाल में टला बड़ा हादसा, लड़ाकू विमानों का करतब देखते समय गिरा शेड

Sat Sep 30 , 2023
भोपाल। एयर शो (air Show) के चलते मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पुराने भोपाल (Bhopal) में शनिवार को घंटों जाम के हालात बने रहे। सड़क पर फंसे हजारों की संख्या में लोग और सैकड़ों वाहन (hundreds of vehicles) घंटों रेंगते रहे। प्रशासन और पुलिस की यातायात व्यवस्था (Transport system) पूरी तरह से फैल नजर आई। भोपाल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved