• img-fluid

    इंदौर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शुरुआत आज से, कई प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

  • January 30, 2023

    इंदौर में 10 दिनों में होगी 6 खेल प्रतियोगिताएं

    इंदौर। इंदौर में खेलों का महा-कुंभ खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) का महत्वपूर्ण आयोजन 30 जनवरी से प्रारंभ होगा। पहले दिन टेबल टेनिस की प्रतियोगिताएं दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होंगी। खेलो इंडिया (Khelo India Youth Games) कार्यक्रम विधिवत शुभारंभ शाम साढ़े 5 बजे अभय प्रशाल में होगा। राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिताएं पहली बार इंदौर में आयोजित की जा रही है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत 4 मैदानों पर 6 खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी। इंदौर खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी के लिये पूरी तरह तैयार है। इंदौर में चार मैदानों पर 6 खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें टेबल टेनिस, बास्केट बॉल, फुटबाल, कबड्डी, लॉन टेनिस तथा वेट वेटलिफ्टिंग (Table Tennis, Basketball, Football, Kabaddi, Lawn Tennis and Weightlifting) की प्रतियोगिताएं शामिल है।


    बताया गया कि इंदौर में 30 जनवरी से 03 फरवरी तक टेबल टेनिस की प्रतियोगिता अभय प्रशाल में होंगी। अभय प्रशाल में पहला मैच टेबल टेनिस का 30 जनवरी को दोपहर 3 बजे से शुरु होगा। इसी तरह 31 जनवरी से 04 फरवरी तक बॉस्केटबाल कॉम्पलेक्स में बॉस्केटबाल की, 01 फरवरी से 10 फरवरी तक एमरॉल्ड हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल में फुटबॉल (पुरूष), 05 फरवरी से 09 फरवरी तक अभय प्रशाल में कबड्डी की, 06 फरवरी से 10 फरवरी तक इंदौर टेनिस क्लब में लॉन टेनिस की तथा 06 फरवरी से 09 फरवरी तक बॉस्केटबाल कॉम्पलेक्स में वेटलिफ्टिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।

    Share:

    एक फरवरी की रात को होगी दुर्लभ खगोलीय घटना, 50 हजार साल बाद दिखेगा हरा धूमकेतु

    Mon Jan 30 , 2023
    लखनऊ (Lucknow) । खगोलीय घटनाओं (astronomical events) में दिलचस्पी रखने वालों के लिए एक फरवरी की रात बेहद खास होगी। इस रात आसमान में कुछ पलों के लिए हरी चमकीली लपट का नजारा दिखेगा। यह हाल ही में खोजा गया धूमकेतु (comet) है जो पृथ्वी के पास से गुजरने वाला है। खगोल वैज्ञानिकों (astrophysicists) का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved