• img-fluid

    खेलो इंडिया यूथ गेम्स: मप्र की निशिता और रिया ने जीता योगासन आर्टिस्टिक पेयर इवेंट का स्वर्ण

  • February 04, 2023

    – बास्केटबाल में मप्र की महिला एवं पुरुष टीमों को सेमीफाइनल में मिली हार

    इंदौर (Indore)। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 (Khelo India Youth Games 2022) के अंतर्गत मध्य प्रदेश की निशिता और रिया ने महाकाल की नगरी उज्जैन में आयोजित लड़कियों की आर्टिस्टिक पेयर योगासन इवेंट (Artistic Pair Yogasana Event) का स्वर्ण पदक जीता है, लेकिन इंदौर में मप्र की महिला एवं पुरुष बास्केटबाल टीमों को सेमीफाइनल में हार मिली। इसके अलावा फुटबाल में भी मप्र की टीम को हार मिली।

    शुक्रवार को माधव सेवा न्यास में हुए योगासन मुकाबलों में लड़कियों की आर्टिस्टिक पेयर इवेंट का स्वर्ण मध्यप्रदेश की निशिता और रिया ने जीता। इस इवेंट का रजत महाराष्ट्र की वैदेही मायेकर और प्रांजल वहाना ने जीता। कांस्य महाराष्ट्र की ही तन्वी रेदिज और रुद्राक्षी भवे को मिला।


    लड़कों के आर्टिस्टिक पेयर इवेंट का स्वर्ण आर्यनर खाराता और प्रणव साहू (महाराष्ट्र) ने जीता। नोबोध पाटिल और प्रीत बोरकर (महाराष्ट्र) को ही दूसरा स्थान मिला जबकि आयुश भौमिक और नील सरकार (प. बंगाल) ने कांस्य जीता।

    इंदौर के बास्केटबाल काम्पलेक्स में शुक्रवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबलों मे मप्र की टीमों को हार मिली। छत्तीसगढ़ ने मध्य प्रदेश की महिलाओं को 63-39 से हराकर फाइनल का टिकट कटाया। फाइनल में उनका सामना पंजाब से होगा, जिसने पहले सेमीफाइनल में तमिलनाडु को हराया।

    इसी तरह पुरुषों के मुकाबले में मप्र को तमिलनाडु से हार मिली। तमिलनाडु ने यह मैच 80-68 से जीता। मप्र के लिए भगत सिंह ने सबसे अधिक 31 अंक जुटाए। फाइनल में तमिलनाडु का सामना राजस्थान से होगा, जिसने चंडीगढ़ को 99-67 से हराया। दोनों वर्गों का फाइनल 4 फरवरी को खेला जाएगा। इसके बाद यहां वेटलिफ्टिंग के मुकाबले खेले जाएंगे।

    इंदौर के अभय प्रशाल में जारी टेबल टेनिस की बात करें तो तनीशा कोटेचा (महाराष्ट्र) ने लक्षिता नारंग (दिल्ली) को 4-2 से हराकर लड़कियों का स्वर्ण जीता जबकि लड़कों के स्वर्ण पदक मैच में अंकुर भट्टाचार्य (बंगाल) ने दिव्यांश श्रीवास्तव (उप्र) को हराया। अंकुर ने यह मैच 4-1 से जीता।

    योगस्विनी घोरपड़े (कर्नाटक) ने पृथोकी चक्रवर्ती (हरियाणा) को 4-1 (11-7, 8-11, 11-6, 8-11, 12-10) से हराकर एकल कांस्य जीता। इसी तरह लड़कों के कांस्य पदक मैच में जश मोदी (महाराष्ट्र) ने आदर्श ओम छेत्री (दिल्ली) को 4-2 (7-11, 11-7, 11-6, 7-11, 13-11, 11-2) से हराया। इसी के साथ योगा इवेंट समाप्त हो गया। अब यहां 6 फरवरी से मसखंभ का आयोजन होगा।

    एमिरेल्ड इंटरनेशनल स्कूल में जारी लड़कों के फुटबाल में पंजाब ने मध्य प्रदेश को 1-0 से हराया। यहीं हुए एक और मैच में केरल ने अरुणाचल प्रदेश को 3-1 से हराया।

    परिणाम- टेबल टेनिस

    लड़कियों का एकल फाइनल-लक्षिता नारंग (दिल्ली) ने तनीशा कोटेचा (महाराष्ट्र) को 4-2 (11-4, 14-12, 11-06, 9-11, 12-10, 11-4)) से हराया

    कांस्य पदक मैच -योगस्विनी घोरपड़े (कर्नाटक) ने पृथोकी चक्रवर्ती (हरियाणा) को 4-1 (11-7, 8-11, 11-6, 8-11, 12-10) से हराया

    लड़कों का एकल फाइनल- अंकुर भट्टाचार्य (बंगाल) ने दिव्यांश श्रीवास्तव (उप्र) को 4-1 (11-3, 11-8,11-8, 8-11, 11-8) से हराया।

    कांस्य पदक मैच-जश मोदी (महाराष्ट्र) ने आदर्श ओम छेत्री (दिल्ली) को 4-2 (7-11, 11-7, 11-6, 7-11, 13-11, 11-2) से हराया।

    बास्केटबॉल- इंदौर

    लड़कियों के सेमीफाइनल मैचः पंजाब ने तमिलनाडु को 92-76 से हराया, छत्तीसगढ़ ने मध्य प्रदेश को 63-39 से हराया।

    लड़कों के सेमीफाइनल मैचः राजस्थान ने चंडीगढ़ को 99-67, तमिलनाडु ने मप्र को 80-68 से हराया।

    योगासनः महिला- आर्टिस्टिक पेयर – 1.मध्य प्रदेश की निशिता और रिया, 2. महाराष्ट्र की वैदेही मायेकर और प्रांजल वहाना, 3. महाराष्ट्र की तन्वी रेदिज और रुद्राक्षी भवे ।

    पुरुष- आर्टिस्टिक पेयर-1.आर्यनर खाराता और प्रणव साहू (महाराष्ट्र),2.नोबोध पाटिल और प्रीत बोरकर (महाराष्ट्र), 3.आयुश भौमिक और नील सरकार (प. बंगाल)

    फुटबालः पुरुष- पंजाब ने मध्य प्रदेश को 1-0 से हराया, केरल ने अरुणाचल प्रदेश को 3-1 से हराया। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    खेलो इंडिया यूथ गेम्सः मप्र अकादमी के आदित्य ने हाई जंप में जीता स्वर्ण

    Sat Feb 4 , 2023
    – बुशरा ने 1500 मीटर में जीता रजत पदक भोपाल (Bhopal)। खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 (Khelo India Youth Games-2022) में शुक्रवार से टीटी नगर स्टेडियम में एथलेटिक्स के शानदार मुकाबलों (spectacular athletics events) की शुरुआत हुई। मध्यप्रदेश एथलेटिक्स अकादमी के खिलाड़ियों ने स्वर्णिम शुरूआत करते हुए, आदित्य रघुवंशी (Aditya Raghuvanshi) ने हाई जंप इवेंट में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved