• img-fluid

    खेलो इंडिया यूथ गेम्सः वाटर स्पोर्ट्स में चार गोल्ड मेडल से मप्र की शानदार शुरुआत

  • February 02, 2023

    – महाराष्ट्र की 14 वर्षीय नायशा कौर ने बैडमिंटन कोर्ट में बिखेरा जलवा

    भोपाल (Bhopal)। खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 (Khelo India Youth Games 2022) के तीसरे दिन बुधवार को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की टीम ने अपने अभियान की शानदार करते हुए राजधानी भोपाल में एमपी वाटर स्पोर्ट अकादमी (MP Water Sport Academy) में वाटरस्पोर्ट्स इवेंट्स में चार स्वर्ण पदक जीत कर अपने अधिकार की मुहर लगा दी। वहीं, बैडमिंटन, जिम्नास्टिक, हॉकी और कलारियापट्टू जैसे खेलों की मेजबानी करने वाले ग्वालियर में मेजबान टीम को निराशा का सामना करना पड़ा जबकि नितिन वर्मा और रिमसन मैरेम्बम ने मध्यप्रदेश के लिए कयाकिंग (के-2) 1000 मीटर पुरुषों के लिए पहला स्वर्ण जीता। नितिन फिर से नीरज वर्मा के साथ थे जिन्होंने पुरुषों की कयाकिंग (के-1) प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। नीरज वर्मा ने देवेंद्र सेन के साथ जोड़ी बना कर आज भोपाल में कैनोइंग (सी-1 और सी-2) स्पर्धाओं में टीम एमपी के लिए तीसरा और चौथा स्वर्ण पदक जीता।


    शहर में एमपी बैडमिंटन अकादमी में चल रही बैडमिंटन प्रतियोगिता के पहले मैच में मध्यप्रदेश की ऐश्वर्या मेहता को उत्तरप्रदेश की गार्गी ने 21-23, 8-21 से हराया। दूसरे मैच में तमिलनाडु की श्रेया बालाजी और धन्या एन के खिलाफ गौरी चित्ते और स्वाति सोलंकी की जोड़ी थीं। श्रेया बालाजी और धन्या एन 21-11; 21-15 विजयी हुई। क्वार्टर फाइनल राउंड में मेजबान टीम के लिए दिन का अंतिम लाइनअप बॉयज डबल वर्ग में था। अनुज काले और विनय शर्मा हरियाणा के सन्नी नेहरा और मयंक राणा से 18-21; 17-21 से हार गए।

    बैडमिंटन प्रतियोगिता में सबसे कम उम्र की शटलर के लिए मध्यप्रदेश बैडमिंटन अकादमी तालियों से गूंज रही थी। महाराष्ट्र की 14 वर्षीय नायशा कौर भटोये ने कर्नाटक की दूसरी वरीयता प्राप्त नेसा करिअप्पा ए को 17-21; 21-19; 21-13 से हराया। नैशा और नेयसा के बीच गेम 65 मिनट तक चला जो प्रतियोगिता का अब तक का सबसे लंबा मैच रहा।

    लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन ने पुरुषों और महिलाओं के कलात्मक जिमनास्टिक-सत्र के क्वालीफिकेशन राउंड की शुरुआत कर दी। देश भर से 200 से अधिक जिमनास्ट अगले 4 दिनों में कलात्मक और लयबद्ध जिमनास्टिक्स में शीर्ष सम्मान के लिए दौड़ लगाते हुए दिखाई देंगे। मध्यप्रदेश ने जिम्नास्टिक के अपने पहले दिन की शुरुआत सकारात्मक नोट पर की। एमपी बॉयज जिम्नास्टिक कोच सतनारायण पड़वा लड़कों के प्रदर्शन से खुश दिखे। उन्होंने कहा, ‘आगे कड़ा मुकाबला है। प्रतियोगिता अभी शुरू हुई है और हमें अभी लंबा रास्ता तय करना है।”

    बुधवार को टीम एमपी ने रिंग्स, फ्लोर और पॉमेल हॉर्स उपकरण पर लड़कों के प्रभावशाली प्रदर्शन को देखा, जबकि लड़कियों ने वॉल्ट और असमान बार्स पर अपना जलवा बिखेरा। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    Ind vs NZ: न्यूजीलैंड के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, 66 रनों पर सिमटी पूरी टीम

    Thu Feb 2 , 2023
    – भारत ने तीसरे टी-20 में 168 रनों से हराया, 2-1 से जीती सीरीज अहमदाबाद (Ahmedabad)। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (new zealand cricket team) को भारत (India) ने तीसरे टी-20 (3rd T20) में केवल 66 के स्कोर पर समेट दिया है। भारत ने 234/4 का स्कोर बनाया था और मैच को 168 रनों के भारी अंतर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved