भोपाल (Bhopal)। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 (Khelo India Youth Games 2022) के अंतर्गत जबलपुर में तलवारबाजी प्रतियोगिता (Fencing Competition in Jabalpur) आज (मंगलवार) से प्रारंभ हो रही है। यह प्रतियोगिता 10 फरवरी तक रानीताल स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में आयोजित की जायेगी।
जनसम्पर्क अधिकारी एके जैन ने बताया कि तलवारबाजी की प्रतियोगिता में व्यक्तिगत और टीम स्पर्धाएं होंगी। प्रतियोगिता की शुरुआत सुबह 10.00 बजे बालिका वर्ग की व्यक्तिगत श्रेणी में सेबर स्पर्धा से होगी। इसी दिन व्यक्तिगत श्रेणी में बालक वर्ग की सेबर, फॉयल और एपी स्पर्धा भी प्रारंभ होंगी। तलवारबाजी की प्रतियोगिता उसी डोम में होगी जहॉं खो-खो की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई थी।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जबलपुर में आयोजित तलवारबाजी की प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के 180 तथा रोड साइक्लिंग की प्रतियोगिता में 240 खिलाड़ी शामिल होंगे। रोड साइक्लिंग की प्रतियोगिता 8 और 9 फरवरी को खजरी खिरिया बायपास पर होगी। (एजेंसी)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved