इंदौर (Indore)। खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) के अंतर्गत खेली जा रही टेबल टेनिस स्पर्धा (Table Tennis Tournament) में बालक एकल वर्ग में दिव्यांश श्रीवास्तव (उत्तर प्रदेश) व अंकुर भटटचार्यजी (बंगाल) एवं बालिका वर्ग में तनिषा कोटेचा (महाराष्ट्र) व लक्षिता नारंग (दिल्ली) अंतिम मुकाबले में पहुंचे।
अभय प्रशाल में आयोजित स्पर्धा में बालक वर्ग के सेमीफायनल मुकाबलों में दिव्यांश श्रीवास्तव (उ.प्र.) ने जष मोदी (महाराष्ट्र) को 12-10, 11-2, 11-5, 11-2 से व अंकुर भटटचार्यजी (बंगाल) ने आदर्श ओम क्षेत्री (दिल्ली) को 11-7, 11-7, 11-9, 11-8 से पराजित कर फायनल मुकाबले में जगह बनाई। इसके पूर्व क्वार्टर फायनल में दिव्यांश ने खेलेन्द्रजीत (मणीपुर) को 4-2 से, जश ने सार्थ मिश्रा (उ.प्र) को 4-2 से, आदर्श ओम ने प्रणित भास्कर (बंगाल) को 4-1 से, अंकुर भटटचार्यजी ने साम्यदीप सरकार (बंगाल) को 4-2 से पराजित किया।
बालिका वर्ग के सेमीफायनल मुकाबलों में तनिषा कोटेचा ने प्रिथोकि चक्रवर्ती (हरियाणा) को 12-10, 6-11, 5-11, 12-10, 11-13, 11-8, 11-9 से व लक्षिता नारंग (दिल्ली) ने यशस्विनी घोरपडे (कर्नाटक) को 11-7, 11-9, 11-6, 11-7 से पराजित कर अंतिम मुकाबले में प्रवेश किया। क्वार्टर फायनल में प्रिथोकि चक्रवर्ती ने प्रिथा वर्तीकर (महाराष्ट्र) को 4-2 से, तनिषा कोटेचा ने नेहल वेंकटासामी (तमिलनाडु) को 4-0 से, लक्षिता नारंग ने रिषा मीरचंदानी (महाराष्ट्र) को 4-2 से यषस्विनी घोरपडे ने सुहाना सेनी (हरियाणा) को 4-1 से पराजित किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved