– मप्र राज्य महिला हॉकी अकादमी को मिले चार लाख
भोपाल। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 23 से 30 मार्च तक खेलो इंडिया वूमेन हॉकी लीग 2021/22 (अंडर-21) (Khelo India Women Hockey League 2021/22 (Under-21)) के फाइनल फेज के मैच हुए। बुधवार को तीसरे और चौथे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में मध्य प्रदेश महिला हॉकी अकादमी (Madhya Pradesh Women’s Hockey Academy) ने साई बी (sai b) को 4-3 से परास्त कर फाइनल फेज में तीसरा स्थान हासिल किया। इस जीत के लिए मप्र हॉकी अकादमी की टीम को चार लाख रुपये की पुरस्कार राशि से पुरस्कृत किया गया। इनमें से दो लाख रुपये खेलो इंडिया तथा दो लाख रुपये स्पोर्ट्स अथारटी ऑफ इंडिया (साई) से मिले हैं।
प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गए मुकाबले के पहले क्वार्टर के दूसरे मिनट में मप्र हॉकी अकादमी की खिलाड़ी स्वाति ने फील्ड गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलायी। इसी क्वार्टर के 7वें मिनट में साई-बी की खिलाड़ी लोटला मेरी ने फील्ड गोल कर अपनी टीम को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। मैच के 7वें मिनट में साई-बी की टीम को पेनॉल्टी कार्नर मिला जिसे विनम्रता यादव ने गोल में बदलकर अपनी टीम को 2-1 की बढ़त दिलायी।
मैच के दूसरे क्वार्टर में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। तीसरे क्वार्टर के 32वें मिनट में म.प्र. हॉकी अकादमी की स्नेहा पटेल ने फील्ड गोल कर टीम का स्कोरे 2-2 से बराबरी पर ला दिया। मैच के 41वें मिनट में म.प्र. हॉकी अकादमी की कप्तान सोनिया कुमरे ने फील्ड गोल कर अपनी टीम को 3-2 से बढ़त दिलायी।
मैच के चौथे और अंतिम क्वार्टर के 56वें मिनट में साई-बी की खिलाड़ी सुष्मिता पन्ना ने फील्ड गोल कर अपनी टीम का स्कोर 3-3 से बराबरी पर ला दिया। मैच के 56वें मिनट में ही म.प्र. हॉकी अकादमी की टीम को पेनॉल्टी कार्नर मिला जिसे अकादमी की खिलाड़ी ज्योति सिंह ने गोल में बदल कर अपनी टीम को 4-3 से विजय दिलायी।
प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गए फायनल मुकाबले में प्रीतम सिवाच हॉकी अकादमी, सोनीपत ने स्पोर्ट्स होस्टल भुवनेश्वर की टीम को 5-0 से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया, जबकि स्पोर्ट्स होस्टल भुवनेश्वर की टीम उपविजेता रही। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved