भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में रविवार को खेल महाकुंभ (Khel Mahakumbh) की शुरुआत हुई. स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (School Games Federation of India) द्वारा भोपाल में 66वें राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता (66th National School Sports Competition) द्वितीय चरण के मुकाबले टीटी नगर स्टेडियम में वॉलीबॉल के मुकाबले शुरू हुई. इस आयोजन में 31 राज्यों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. मैच टेबल टेनिस के लड़कों की कैटिगरी के पहले मैच में आंध्र प्रदेश ने उत्तर प्रदेश को 3-0 से हराया और जम्मू-कश्मीर ने त्रिपुरा को 3-1 से हराया. इसके अलावा आईबीएसओ ने अरुणाचल प्रदेश को 3-0 से हराया.
टीटी नगर स्टेडियम के ग्राउंड नंबर दो पर दिल्ली ने हरियाणा को 3-1 से शिकस्त दी, जबकि महाराष्ट्र ने मध्य प्रदेश को 3-0 से हराया, कर्नाटक ने केरल को 3-0 से और पश्चिम बंगाल ने हिमाचल प्रदेश को 3-0 से शिकस्त दी. पुडुचेरी ने उत्तर प्रदेश को एक तरफा मुकाबले में 3-0 से हराया, चंडीगढ़ ने मेघालय को 3-0 से और हिमाचल प्रदेश में जम्मू- कश्मीर को 3-0 से शिकस्त दी.
वहीं, लड़कियों के वर्ग में राजस्थान ने विद्या भारती समूह को 2-0 से हराया. इसी तरह दिल्ली ने पंजाब को 2-0 से और केरल ने छत्तीसगढ़ को 3-0 से हराया. सीबीएसई ने उत्तराखंड को 2-0 से हराया. बालक वर्ग में केरल ने बिहार को और आंध्र प्रदेश ने जम्मू कश्मीर को हराया. इसी तरह पश्चिम बंगाल ने सीबीएसई को और राजस्थान ने दमनदीप को हराया. वॉलीबॉल में आज नॉकआउट दौर के मैच समाप्त हो गए. मोतीलाल नेहरू स्टेडियम भोपाल और साईं कैंपस में फुटबाल के पहले चरण के मैच भी शुरू हुए. मध्य प्रदेश और चंडीगढ़ के बीच खेला गया मुकाबला बिना स्कोर के ड्रा रहा.
दूसरे मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने डीएवी को 3-0 से हराया. हिमाचल प्रदेश ने पुडुचेरी को 2-0 से और अंतिम मुकाबले में दिल्ली ने आईपीसीसी को 2-0 से शिकस्त दी. वहीं, जूडो में आज प्रारंभिक चरण के नॉकआउट मुकाबले शुरू हुए. प्रारंभिक जांच के बाद सोमवार क्वार्टर फाइनल-सेमीफाइनल के मैच खेले जाएंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved