• img-fluid

    धार जिले में कारम के बाद खेड़ी बांध फूटने का खतरा

  • August 18, 2022

    • तेज हुआ पानी का रिसाव, दहशत में ग्रामीण

    भोपाल। प्रदेश में धार जिले में कारम बांध फूटने का खतरा टल गया है, लेकिन अब धार जिले में ही खेड़ी बांध से पानी का रिसाव शुरू हो गया है। कारम बांध से पानी रिसाव के बाद आसपास के गांवों में जो हालात बने थे। उसके बाद से खेड़ी बांध के डूब क्षेत्र में आने वाले गांवों के ग्रामीण दहशत में है। बांध से पानी रिसाव होने की शिकायत जिला अधिकारियों तक पहुंच चुकी है। हालांकि अभी कोई तकनीकी टीम बांध से पानी के रिसाव को देखने नहीं पहुंची है।
    धार जिले के तिरला ब्लाक में बने खेड़ी बांध से पानी का रिसाव हो रहा है तो वहीं डूब क्षेत्र में पुलिया का निर्माण नहीं होने के कारण डैम का पानी पुलिया पर आ गया है। इन दिनों पुलिया पूरी तरह से डूब चुकी है। इसमें सैकड़ों स्कूली बच्चों को पानी के बीच से गुजरना पड़ रहा है। वहीं 10 गांव का रास्ता भी इसी पुलिया से गुजरता है। इसमें हजारों ग्रामीणों की जान जोखिम में है। कई बार ज्यादा पानी होने से पुलिया का ठीक से पता नहीं चल पाता है। इससे किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।


    6 साल से बन रहा है बांध
    तिरला विकासखंड के अंतर्गत कुंआ पंचायत के खेड़ी डैम के निर्माण की शुरूआत 2016-17 में हुई। जो अब तक पूरा नहीं हो पाया है। बांध के कुछ हिस्से में बड़ी-बड़ी दरारें हो चुकी हैं। इससे डैम फूटने का खतरा मंडरा रहा है। विजय चौपड़ा ने बताया कि डैम को लेकर कई बार सीएम से लेकर कई कलेक्टरों को शिकायत कर चुके हैं।

    Share:

    परिवहन अफसर ने बाबू पत्नी के साथ मिलकर बनाई आय से 600 गुना अधिक संपत्ति

    Thu Aug 18 , 2022
    जबलपुर। प्रदेश में लंबे समय बाद किसी परिवहन अधिकारी के यहां छापा पड़ा है। जबलपुर एआरटीओ संतोष पाल के यहां देर रात ईओडब्ल्यू छापेमारी कार्रवाई की हैं। इस दौरान एआरटीओ संतोष पाल और उनकी पत्नी की आय से 650त्न अधिक संपत्ति ईओडब्ल्यू के हाथों में लगी है। जिसके दस्तावेज और अन्य पहलुओं पर टीम जांच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved