मुंबई। टीवी के एडवेंचर रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 14 (Khatron Ke Khiladi 14) को इस वक्त दर्शकों के बीच काफी क्रेज बना हुआ है। रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के इस शो में इस बार टीवी के कई जानें माने सितारों ने हिस्सा लिया। हर बार की तरह ही इस बार भी रोहित के शो में खतरनाक स्टंट और टास्क देखने को मिला। खेल के साथ-साथ आसिम रियाज और अभिषेक कुमार (Asim Riaz-Abhishek Kumar) के बीच का झगड़ा भी काफी सुर्खियों में रहा।
आसिम के बर्ताव से रोहित शेट्टी भी काफी नाराज हुए थे और उन्हें शो से बाहर कर दिया था, लेकिन बाद में उन्हें वापस बुला लिया गया था। ऐसे में अब खतरों के खिलाड़ी के कंटेस्टेंट गश्मीर महाजनी ने अभिषेक और आसिम के झगड़े पर पहली बार बात की है। आइए जानते हैं क्या कहा?
आसिम के पास अपना जायज रीजन होगा
इसके बाद आसिम रियाज को लेकर जब गश्मीर से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘देखिए हर किसी का टेम्परामेंट अलग होता है। एक बात ये है। दूसरी बात आसिम के साथ मैं एक हफ्ता रहा हूं। जहां तक हमारा इंटरेक्शन था वो मेरे साथ बहुत अच्छे से था और मैं उसके साथ। अगर उसने कोई बदतमीजी की हो या कुछ बोला हो कोई भी रीजन रहा हो। उसके पास इस बात को लेकर जायज रीजन रहेंगे। हर किसी के पास उसके अपने बिहेवियर के लिए अपना एक जायज जस्टीफिकेशन होता है तो वैसा आसिम का भी होगा। वो अपनी जगह पर सही भी होगा। इस बारे में मुझे कोई दोराय नहीं है। लेकिन अगर उसने कोई लिमिट क्रॉस की है तो उसे शो से निकाला गया था तो बात वहीं पर खत्म हो गई।
हमारी औकात नहीं है कि हम रोहित सर के बारे में बात करें
इसके बाद गश्मीर ने आगे कहा, ‘अभी रोहित सर को इस सिचवेशन से बाहर ही रखते हैं। मेरे ख्याल से रोहित सर के बारे में इस शो में किसी के लिए भी किसी तरह से बात करना न हमारी औकात है न हमने उतना अचीव किया। ये बहुत ही सीधी सी बात है। फिर चाहे वो कोई भी कंटेस्टेंट हो। औकात ही नहीं है कि वो रोहित सर का नाम लेकर बात करे। क्योंकि उतना हमने अभी कमाया ही नहीं है।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved