• img-fluid

    खरगोन हिंसा : पुलिस ने बनाया आरोपी, उनमें से एक अस्पताल में था भर्ती, तो दूसरा था कर्नाटक में

  • April 18, 2022

    भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी ( Barwani) के सेंधवा (Sendhwa) में जेल में बंद आरोपियों को दंगे का आरोपी बनाने का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि खरगोन (Khargone) में भी दो ऐसे लोगों को दंगे का आरोपी बनाने का मामला सामने आया है, जिसमें से एक कथित तौर पर जिला सरकारी अस्पताल के ऑर्थोपेडिक ट्रॉमा वार्ड में भर्ती था, जबकि दूसरे उसके परिजनों के मुताबिक शहर से बाहर दूसरे राज्य में था.
    फरीद, जो कथित तौर पर अस्पताल में भर्ती था, उसका नाम 11 और 12 अप्रैल को दर्ज दंगों के दो मामलों में दर्ज है, जबकि 12 अप्रैल को दर्ज प्राथमिकी में आजम सह-आरोपी है जो उस दिन कथित तौर पर कर्नाटक में था.

    उल्‍लेखनीय है कि खरगोन के संजय नगर इलाके में 10 अप्रैल को कथित तौर पर दंगा करने और दूसरों की संपत्ति में आग लगाने के मामले में आईपीसी की कई धाराओं में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.



    फरीद की भाभी अंजुम बी ने बताया कि उनका देवर 9 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच अस्पताल में भर्ती था. 8 अप्रैल को घर की सफाई के दौरान गिरने की वजह से उसे चोट आई थी. 9 तारीख की शाम को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, 10 अप्रैल को भी वह अस्पताल में ही थे. फिर 11 अप्रैल को अस्पताल में छुट्टी हुई. उस दिन से वह लापता हैं और उनका फोन भी बंद है.

    उन्‍होंने बताया कि 2015 की सांप्रदायिक हिंसा के दौरान भी हमारे परिजनों का नाम एफआईआर में नहीं था. बावजूद इसके उनका नाम बाद में डाला गया. हमारे आवेदनों के बाद मामले से नाम हटा दिए गए.’ 12 अप्रैल को दर्ज प्राथमिकी में फरीद का भाई रफीक (अंजुम बी के पति) और पिता सुभान भी 11 नामजद आरोपियों में शामिल हैं.

    आजम इस मामले में सह-आरोपी हैं, लेकिन उनकी पत्नी फरीदा ने बताया कि वह खरगोन में नहीं थे. उन्होंने कहा, ‘यह सब झूठ है वो 8 अप्रैल को कर्नाटक के लिए बेकरी उत्पादों के साथ खरगोन से निकले थे. 9 अप्रैल को उनका फोन आया था कि उन्हें पाइल्स की शिकायत हुई है. उन्होंने कर्नाटक में एक डॉक्टर को दिखाया, उसके बाद 13 अप्रैल को धुले के लिये निकले. वहां से 14 को इंदौर गये. उन्होंने फिर बताया कि उनके खिलाफ झूठी रिपोर्ट लिखाई गई है. हम सब परेशान हैं, चाहते हैं कि झूठी रिपोर्ट से उनका नाम काटा जाए.’

    इनका कहना है
    खरगोन कोतवाली में दर्ज इन दोनों मामलों के बारे में पूछे जाने पर मध्यप्रदेश पुलिस की विशेष सशस्त्र बल 25वीं बटालियन के कमांडेंट अंकित जायसवाल ने कहा, ‘जो रिपोर्ट हुई है वो पीड़ितों की शिकायतों पर दर्ज की गई हैं. जांच में ये चीज सही आएंगी तो हम सही कार्रवाई करेंगे.’

    Share:

    Delhi: डराने लगे कोरोना के नए मामले, 500 के पार जा पहुंचा आंकड़ा

    Mon Apr 18 , 2022
    नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना के मामलों (cases of corona) के साथ संक्रमण दर (infection rate) लगातार बढ़ रहा है। दिल्ली में रविवार को कोरोना के नए मामले 500 पार (new cases of corona cross 500) कर गए। जबकि संक्रमण दर 4.21 प्रतिशत पर पहुंच गई है। दिल्ली में लगातार बढ़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved