खरगोन। खरगोन (Khargone) में लगातार चौथे दिन जारी कर्फ्यू (Curfew) के दौरान आज महिलाओं (Women) को सुबह 10 से लेकर 12 बजे तक कर्फ्यू (Curfew) में छूट (Exemption) दी गई। इस दौरान फल, सब्जी और किराना (Grocery) और दवा (Medicine) की दुकानें खुलीं।
गौरतलब है कि रामनवमी शोभायात्रा पर वर्ग विशेष के उपद्रवियों (Miscreants) द्वारा किए गए पथराव के बाद यहां हिंसा (Violence) भडक़ गई थी। तनाव के चलते चप्पे-चप्पे पर अब भी भारी पुलिस (Police) बल तैनात है। वहीं घायल एसपी सिद्धार्थ चौधरी (Siddharth Chaudhary) छुट्टी पर चले गए हैं। उनके स्थान पर आईपीएस रोहित कासवानी ( Rohit Kaswani) को एसपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved