• img-fluid

    दर्शन करने एवं नहाने आए खरगोन के टीचर के रामघाट से सवा लाख गायब

  • April 29, 2022

    • तौलिये लपेटे रिपोर्ट लिखाने के लिए थाने पर पहुँचे-साथ में परिजन भी मौजूद थे-कपड़े भी ले गए चोर

    उज्जैन। शहर में बाहरी चोर उचक्के बड़ी संख्या में आ गए हैं और मुख्य टारगेट रामघाट तथा महाकाल क्षेत्र में श्रद्धालुओं को कर रहे है..पिछले दिनों भी घटना हुई थी और मोबाइल चोरी और जेब कतरी तो सामान्य बात है। आज सुबह रामघाट पर नहा रहे एक व्यक्ति का बेग तथा कपड़े चोरी हुए जिसमें 1 लाख रुप से अधिक नगदी थे और चोर कपड़े भी ले गए। महाकाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है एवं जाँच की जा रही है।



    महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि खरगोन निवासी प्रेम पिता गंगाधर तारे उम्र 62 साल अपनी पत्नी शकुंतला सहित परिवारजनों और अन्य 50 लोगों के साथ बस द्वारा देवदर्शन के लिए निकले थे। आज सुबह उनका दल उज्जैन पहुँचा और वे स्नान के लिए रामघाट पर पहुँचे। यहाँ पर सभी लोग स्नान करने लगे, तभी प्रेम तारे का बैग और कपड़े अज्ञात बदमाश चुरा ले गया। जब वे नहा कर बाहर आए तो उन्हें बैग गायब मिला। उनके परिजन और साथी भी नहाने में लगे हुए थे तो वे भी ध्यान नहीं रख पाए। उन्होंने सभी जगह तलाशा और वहाँ काफी देर तक हंगामा मचा। सूचना मिलते पर पुलिस वहाँ आ गई और पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनका बैग अज्ञात बदमाश चुरा ले गया जिसमें 1 लाख 20 हजार रुपए रखे हुए थे। टावेल लपेटकर प्रेम तारे अपने परिजनों के साथ शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने आए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

    Share:

    विश्वविद्यालय में व्याख्यान संपन्न

    Fri Apr 29 , 2022
    उज्जैन। युवाओं को आज रोजगार की जरूरत है और इसके लिए उन्हें अपनी प्रतिभा का उपयोग करना हो। विश्वविद्यालय में आयोजित व्याख्यान में उक्त बाते कही गई। विक्रम विश्वविद्यालय में दिनांक 28 अप्रैल 2022 को व्यक्तित्व विकास, बॉयोडाटा निर्माण एवं साक्षात्कार की तैयारी विषय पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें ऑफलाइन एवं ऑनलाइन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved