भोपाल । केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने एक बार फिर भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Law) की पैरवी की. गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा कि दुनिया में भारत की आबादी (Indian Population) का हिस्सा लगभग 20% है और जमीन मात्र ढाई प्रतिशत. उन्होंने सीएए, हिजाब, करौली, गोरखपुर और मध्य प्रदेश की खरगोन की घटना (Khargone Riots) का हवाला देते हुए कहा कि देश में कुछ लोग अराजकता फैलाने का काम कर रहे हैं. यह संयोग नहीं प्रयोग है.
गिरिराज सिंह ने भारत के बंटवारे का हवाला देते हुए कहा कि देश का बंटवारा धर्म के आधार पर हुआ था. यदि उसी समय सभी लोग चले गए होते तो ना करौली की घटना होती नहीं खरगोन की. देश में अराजकता फैलाने की सोची समझी साजिश है उन्होंने कहा कि यह सहयोग नहीं प्रयोग है. उन्होंने कहा देश में गजवा ए हिंद बनाने की साजिश की जा रही है.
गिरिराज सिंह देश के आकांक्षा जिलों के भ्रमण के दौरान एक दिन के प्रवास पर मध्य प्रदेश के शहर खंडवा गए हुए थे. दोपहर में समीक्षा बैठक के बाद भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने 60 साल के विकास कार्यों की तुलना मोदी के 7 साल से करते हुए अनेक उदाहरण दिए और विकास के कामों में मोदी के कार्यों को सबके विकास के साथ जोड़ा.
गिरिराज सिंह ने कहा कि कुछ राष्ट्र विरोधी ताकतें रामनवमी का जुलूस निकालने पर दूसरे धर्म के रहने वाले लोगों की गली में नहीं जाने की बात कहते हैं. उन्होंने कहा कि देश के अंदर भी गलियों का बंटवारा किया जा रहा है यदि हिंदुस्तान की गलियों में रामनवमी का जुलूस नहीं निकलेगा तो क्या पाकिस्तान जाकर निकाले?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved