खरगोनन। जिले के सनावद थाना क्षेत्र (Sanawad police station area) के एक स्थानीय लाज में चल रहे देह व्यापार (sex racket) का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस कार्यवाही में 16 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि सनावद थाना क्षेत्र में लंबे समय से पुलिस को देह व्यापार की शिकायते मिल रहीं थी। जिस पर पुलिस ने टीम का गठन कर मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर एक व्यक्ति को ग्राहक बनाकर सादी वर्दी में भेजा । इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर दबिश दी , जहां से पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक स्थिति में 12 पुरुष, 03 महिलाये, 01 लाज संचालक सहित 16 व्यक्तियों को पकड़ा गया जिनमे है। पकड़ में आए व्यक्तियों ने अपने नाम अरुण सोनी, दुर्गेश पवार, विक्की तावडे, आकाश जाचपूरे, प्रवीण पवार, रोहित पाटीदार, सत्यम मलगाया, रोहित यादव, दीपक वर्मा, भीम पवार, मुकेश करौली, प्रकाश चोयल, रोहित राठौर बताया ।
उक्त आरोपितों के विरूद्ध थाना सनावद पर अपराध क्रमांक 392/2021 धारा 3,4,5,7(1)(बी) अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।