img-fluid

खरगोन पुलिस ने किया Sex Racket का पर्दाफाश

June 28, 2021
खरगोनन। जिले के सनावद थाना क्षेत्र (Sanawad police station area)  के एक स्थानीय लाज में चल रहे देह व्यापार (sex racket) का पुलिस ने पर्दाफाश  कर दिया है। पुलिस कार्यवाही में 16 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

बताया जा रहा है कि सनावद थाना क्षेत्र में लंबे समय से पुलिस को देह व्‍यापार की शिकायते मिल रहीं थी। जिस पर पुलिस ने टीम का गठन कर मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर एक व्यक्ति को ग्राहक बनाकर सादी वर्दी में भेजा । इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर दबिश दी , जहां से पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक स्थिति में 12 पुरुष, 03 महिलाये, 01 लाज संचालक सहित 16 व्यक्तियों को पकड़ा गया जिनमे है। पकड़ में आए व्यक्तियों ने अपने नाम अरुण सोनी, दुर्गेश पवार, विक्की तावडे, आकाश जाचपूरे, प्रवीण पवार, रोहित पाटीदार, सत्यम मलगाया, रोहित यादव, दीपक वर्मा, भीम पवार, मुकेश करौली, प्रकाश चोयल, रोहित राठौर बताया ।
उक्त आरोपितों के विरूद्ध थाना सनावद पर अपराध क्रमांक 392/2021 धारा 3,4,5,7(1)(बी) अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

Share:

सुरक्षा एजेंसियों की चूक थी बैठक के समय Jammu Air Force स्टेशन पर हमला

Mon Jun 28 , 2021
नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर के नेताओं की प्रधानमंत्री के साथ बैठक के चलते हाई अलर्ट के बीच जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर हमला सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है। हाई सिक्योरिटी (security) जोन में विस्फोटक गिराकर गायब हुए ड्रोन का कोई पता नहीं चल सका। न इनकी सुरक्षा एजेंसियों को भनक लगी और न […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved