खरगौन। मध्यप्रदेश के कपास उत्पाद जिले खरगौन की मंडी में इन दिनों कपास की बम्पर आवक हो रही है। यहां भारतीय कपास निगम (सीसीआई) द्वारा लगातार कपास की खरीदी की जा रही थी, लेकिन अबसीसीआई खरीदी की मात्रा अत्यधिक होने से जिनिंग फेक्ट्रियों में कपास डालने के लिए उपलब्धता व कपास संसाधन कार्य पूर्ण करवाने के लिए लगातार 7 दिनों तक खरीदी नहीं करेगा।
खरगौन मंडी सचिव रामवीर किरार ने मंगलवार को बताया कि सीसीआई द्वारा अस्थाई रूप से कपास की खरीदी बंद करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि आनंद नगर स्थित कपास मंडी में उनके द्वारा 31 दिसम्बर से 6 जनवरी तक कपास की खरीदी नहीं की जाएगी।
मंगलवार को 1170 वाहन व 90 बैलगाड़ी आई नीलामी के लिए
मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि मंगलवार को कपास के 1170 वाहन एवं 90 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई। इस दौरान कपास का अधिकतम भाव 5755, न्यूनतम भाव 4400 व औसत भाव 4850 रुपये प्रति क्विंटल रहा। इसके अलावा खरगोन अनाज मंडी में गेहंू का अधिकतम भाव 1730, न्यूनतम भाव 1540 व औसत भाव 1590 रुपये, ज्वार का अधिकतम भाव 1151, न्यूनतम भाव 1126 व औसत भाव 1151, मक्का का अधिकतम भाव 1278, न्यूनतम भाव 1200 व औसत भाव 1240 रुपये प्रति क्विंटल रहा। वहीं, तुअर का अधिकतम भाव 5380, न्यूनतम भाव 4000 व औसत भाव 4750 एवं सोयाबीन का अधिकतम भाव 4362, न्यूनतम भाव 3939 व औसत भाव 4230 रुपये रहा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved