• img-fluid

    खरगोन में चड्डी बनियान गिरोह ने फैक्ट्री से लूटे 9 लाख रुपये, CCTV कैमरे में वारदात कैद

  • June 01, 2023

    खरगोन (Khargone ) । खरगोन के बिस्तान रोड पर स्थित सोलन जिनिंग फैक्ट्री (Solan Ginning Factory) में मंगलवार रात चड्डी बनियान गिरोह के सदस्यों ने 9 लाख की लूट की वारदात (robbery) को अंजाम दिया. लूट की यह घटना जिनिंग फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे (cctv cameras) में कैद हो गई. पुलिस अब इस मामले में लुटेरों की तलाश में जुट गई है.


    सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, चड्डी बनियान गैंग के लुटेरे किस तरह जिनिंग फैक्ट्री से पैसे लेकर बाहर निकल रहे हैं. यही नहीं चड्डी बनियान गैंग के लुटेरों ने फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों पर मजदूरों पर भी पत्थराव भी किया. चड्डी बनियान गैंग के लूटेरों के हौंसले इतने बुलंद थे कि जिनिंग में प्रोसेसिंग के दौरान उन्होंने इस लूट की वारदात को अंजाम दिया. जिनिंग फेक्ट्री संचालक सचिन महाजन ने बताया कि मंगलवार रात करीब लगभग दो बजे लुटेरे मेन गेट से अंदर घुसे.

    9 लाख रुपये लूट कर हुए फरार
    फेक्ट्री संचालक ने बताया लुटेरों ने चड्डी-बनियान में थे. उनकी संख्या 12 से अधिक थी. लुटेरे ऑफिस के केश काउंटर की खिड़की में लगी जाली तोड़ के अंदर घुसे. इस दौरान उनके कुछ साथी बाहर खड़े थे. लुटेरों ने ऑफिस में रखी अलमारी में तोड़फोड़ की और 9 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. वहीं लुटेरों पर काम कर रहे मजदूरों की नजर जैसे ही पड़ी, उन्होंने शोर मचाकर उनका विरोध किया. इस पर लुटेरे मजदूरों पर पत्थर बरसाते हुए भाग निकले. लुटेरे गिरी हुई बाउंड्रीवॉल की दीवार के रास्ते भागे. जिनिंग फेक्ट्री संचालक महाजन ने बताया कि कपास की नकद खरीदी के लिए रुपये रखे हुए थे.

    वहीं इस पूरे मामले में रगोन एसडीओपी राकेश शुक्ला ने कहा कि लूट की घटना की जानकारी लगते ही हमने लुटेरों की तलाश शुरू कर दी. हमें घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं. सीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे. उन्होंने बताया कि चड्डी बनियान गिरोह के सदस्यों ने एक जिनिंग फैक्ट्री में 9 लाख की लूट को अंजाम दिया है.

    Share:

    यूपी में हारी सीटों को जीतने भाजपा ने झोंकी ताकत, विस्तारकों को समझाया नया प्‍लान

    Thu Jun 1 , 2023
    लखनऊ (Lucknow) । प्रदेश की हारी हुई लोकसभा सीटों (Lok Sabha seats) को जीतने के लिए भाजपा (BJP) अभी से पूरी ताकत लगाने में जुटी है। इन लोकसभा सीटों के तहत आने वाली विधानसभा क्षेत्रों में विस्तारक भेजे गए। बुधवार को पार्टी के राज्य मुख्यालय पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chowdhary) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved