जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) बुधवार को राजधानी भोपाल पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया इसी दौरान उन्होंने एक पत्रकार के PM वाले सवाल पर कहा कि ‘बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे’ जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने ठहाके लगा दिए, लेकिन उनके इस बयान से राजस्थान अल्पसंख्यक मोर्चा (Mallikarjun Kharge) भड़क गया।
मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के बयान पर राजस्थान अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एम सादिक खान ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय जयपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा गत दिवस भोपाल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से दिए गए बनाय ‘बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे’ मुस्लिम समाज और देश के बहुसंख्यक समाज को झकझोर देने वाला है। हमेशा बीजेपी को साम्प्रदायिक्ता के मुद्दों पर कटघरे में खड़ी करने वाली कांग्रेस बताए कि उनके वरिष्ठ नेता ने इस तरीके का बयान क्यों दिया?
मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हमीद खान मेवाती ने कहा, खरगे और पूरी कांग्रेस पार्टी जब तक इस बयान पर मांफी नहीं मांगेगी, तब तक खरगे को राजस्थान की पावन धरती पर कदम नहीं रखने देंगे। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा 16-17 अक्टूबर को प्रदेशभर में मल्लिकार्जुन खरगे का पुतला दहन करेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved