नई दिल्ली: 2024 के लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha Elections) और उससे पहले होने वाले विधानसभा चुनावों (assembly elections) से पहले कांग्रेस संगठन में बड़े फेरबदल की स्क्रिप्ट मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने तैयार कर ली है. सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के विदेश से लौटने पर चर्चा के बाद जून के आखिर तक इसका ऐलान किया जा सकता है. कांग्रेस पार्टी की कमान (command of congress party) संभालने के बाद खरगे ने अब जाकर कांग्रेस के संगठन में बदलावों को अंतिम रूप दे दिया है.
जानकारी के मुताबिक फिलहाल खरगे राहुल-सोनिया का इंतजार कर रहे हैं. जैसे ही गांधी परिवार के ये सदस्य वापस लौटेंगे खरगे उनसे चर्चा करेंगे. चर्चा के बाद पार्टी के सामने इन बदलावों को पेश किया जाएगा. बता दें कि खरगे ने जो प्लान बनाया है उसके अनुसार करीब एक दर्जन राज्यों के कांग्रेस अध्यक्ष बदने का प्रस्ताव है. इनमें सबसे ऊपर दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी और पश्चिम बंगाल के कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी हैं. इन्हें हटाकर पार्टी विपक्षी एकता को थोड़ा और मजबूत करेगी.
इन नामों को हटाने की चर्चा: अनिल चौधरी-दिल्ली अलागिरी-तमिलनाडु मोहन मरकाम- छत्तीसगढ़ राजेश ठाकुर-झारखंड बृजलाल खाबरी-यूपी अधीर रंजन चौधरी-बंगाल गोविंद सिंह डोटासरा-राजस्थान नबाम तुकी-अरुणाचल प्रदेश सुधाकरन-केरल नाना पटोले- महाराष्ट्र.
वहीं करीब एक दर्जन राज्यों के प्रभारी महासचिव हटाये जा सकते हैं या उनके राज्य बदले जा सकते हैं. इनमें पंजाब, यूपी, बंगाल, महाराष्ट्र, केरल, झारखंड, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी, असम, ओडिशा, उत्तराखंड शामिल हैं. कांग्रेस के राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा है कि जल्द ही पार्टी संगठन में नई टीम का ऐलान किया जाएगा.
ऐसे में हरीश चौधरी, अविनाश पांडे, ओम्मन चांडी, एच के पाटिल, दिनेश गुंडुराव, देवेंद्र यादव जैसे नेताओं को केंद्रीय संगठन से हटाकर राज्यों में भेजा जा सकता है. वहीं बीके हरिप्रसाद, अल्का लांबा, गौरव गोगोई, ज्योति मनी, संजय निरुपम, दीपेंदर हुड्डा जैसे नेताओं को नई जिम्मेदारी दी जा सकती है. साथ ही प्रियंका गांधी और कर्नाटक के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला को 2024 के चुनावी समर के लिए रणनीति बनाने की अहम ज़िम्मेदारी दी जायेगी. कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा है कि कांग्रेस प्रवक्ता 2024 के चुनावों में प्रियंका जी की बड़ी भूमिका होगी.
इसके अलावा सबसे बड़ा सवाल कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को लेकर है, जिनके नवम्बर में 5 साल पूरे हो रहे हैं, उनको बनाये रखने या फिर केरल की कमान सौंपने का फैसला खरगे सबसे आखिर में गांधी परिवार से चर्चा करके करेंगे. साथ ही यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल के भी नए मुखिया बनाये जाएंगे, जिससे संगठन में नयेपन का संचार हो सके.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved