• img-fluid

    खड़गे ने CWC की जगह बनाई नई कमेटी, 47 सदस्यों में थरूर को नहीं दी जगह

  • October 26, 2022

    नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) बनते ही मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने बड़े फैसले लेना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में उनकी तरफ से CWC की जगह एक दूसरी कमेटी का गठन (Formation of second committee) कर दिया गया है. उस कमेटी में 47 सदस्यों को जगह दी गई है, लेकिन शशि थरूर (Shashi Tharoor) का नाम शामिल नहीं है. लिस्ट में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, एके अंटनी जैसे नामों को जरूर जगह दी गई है.

    अब यहां ये समझना जरूरी हो जाता है कि कांग्रेस में हर बड़ा फैसला कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) द्वारा लिया जाता है. उस कमेटी में कुल 23 सदस्य होते हैं. लेकिन अब मल्लिकार्जुन खड़गे ने उस कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) को ही खत्म कर दिया है. उसकी जगह उन्होंने एक नई कमेटी बना दी है जिसमें 47 सदस्यों को जगह दी गई है. कहा जा रहा है कि अब ये कमेटी कई बड़े फैसले लेगी.

    जानकारी के लिए बता दें कि मल्लिकार्जन खड़गे ने कांग्रेस के संविधान को ध्यान में रखते हुए ही इस नई कमेटी का गठन किया है. कांग्रेस की तरफ से एक प्रेस नोट जारी किया गया है, उसमें साफ लिखा है कि कांग्रेस के आर्टिकलXV (b) के तहत इस स्टीरिंग कमेटी का गठन किया गया है जो अब कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की जगह काम करेगी.


    खड़गे ने अपनी इस टीम के कई बड़े चेहरों को जगह दी है. लिस्ट में अभिषेक मनु सिंघवी, आनंद शर्मा, रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन, दिग्विजय सिंह, अंबिका सोनी, हरीश रावत, जयराम रमेश,केसी वेणुगोपाल, मीरा कुमार, पीएल पुणिया, प्रमोद तिवारी, सलमान खुर्शीद, राजीव शुक्ला को भी शामिल किया गया है. लेकिन सवाल वहीं है कि इस कमेटी में शशि थरूर को क्यों शामिल नहीं किया गया. उनके नाम की चर्चा लंबे समय से चल रही थी, लेकिन उन्हें शामिल किया जाएगा या नहीं, इस पर अलग-अलग राय थीं. एक गुट अगर थरूर का समर्थन कर रहा था तो एक वो भी था जो उन्हें शामिल नहीं करना चाहता था.

    अब क्योंकि अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान शशि द्वारा कई तरह के आरोप लगाए गए थे. उन्होंने मतगणना पर भी सवाल उठाए थे, मीडिया के सामने कुछ बयान भी दिए थे, ऐसे में कांग्रेस के कई नेता उनसे नाराज बताए जा रहे थे. नाराजगी इस बात पर ज्यादा थी कि उन्होंने मीडिया के सामने पार्टी की एक प्रक्रिया को सवालों के घेरे में ला दिया.

    लेकिन अब क्या इसी कारण से शशि थरूर को मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस नई टीम में जगह नहीं दी है? अभी तक कांग्रेस ने थरूर को शामिल ना करने को लेकर कोई सफाई पेश नहीं की है. खुद शशि थरूर ने भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. ऐसे में अभी इस समय सिर्फ कयास लग रहे हैं, तमाम अटकलें चल रही हैं, लेकिन स्पष्ट कुछ नहीं है.

    Share:

    डांस करते हुए ट्रैफिक पुलिस के जवान ने समझाई नो पार्किंग, वीडियो सुर्खियों में...

    Wed Oct 26 , 2022
    चंडीगढ़: आपने कई वीडियो (Viral Video) देखे होंगे जिनमें नो पार्किंग को लेकर समझाया गया है. अब पंजाब ट्रैफिक पुलिस (Punjab Traffic Police) के एक जवान का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमे जवान लोगों को नो पार्किंग में कार खड़ी ना करने की अपील कर रहा है और वो भी अनोखे अंदाज में. ये […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved