img-fluid

INDIA गठबंधन में खड़गे हो सकते हैं PM फेस! ममता बनर्जी और केजरीवाल ने रखा प्रस्ताव

December 19, 2023

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में भाजपा का मुकाबला करने के लिए एकजुट हुए INDIA गठबंधन (INDIA ALLIANCE) की ओर से पीएम फेस कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) हो सकते हैं. दिल्ली में आयोजित गठबंधन की चौथी बैठक (Fourth meeting of alliance held in Delhi) में ममता बनर्जी और अरविंंद केजरीवाल (Mamta Banerjee and Arvind Kejriwal) ने ये प्रस्ताव दिया. हालांकि खरगे ने इस पर कहा है कि पहले चुनाव जीतेंगे, फिर देखेंगे. मंगलवार को दिल्ली के अशोका होटल (Ashoka Hotel Delhi) में आयेाजित इस बैठक में 28 दलों के दिग्गज नेताओं के बीच इसे लेकर बातचीत हुई. इसके अलावा ईवीएम, सीट शेयरिंंग समेत कई मुद्दे रखे गए.

देश में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन न करने के बाद कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक में विपक्षी दलों को साधने की कोशिश की. बैठक में शीट शेयरिंग, ईवीएम समेत कई मुद्दों पर बातचीत हुई. हालांकि सबसे अहम प्रस्ताव गठबंधन की ओर से पीएम फेस को लेकर रहा. अंदरुनी सूत्रों का दावा है कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गठबंधन की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पीएम फेस बनाने का प्रस्ताव दिया है. हालांकि खरगे ने इस पर कहा है कि पहले हमें जीतना है, इसके बाद पीएम फेस पर निर्णय होगा.


संसद में जो लोग घुसे वे कैसे घुसे, हम पहले से कह रहे हैं कि होम मिनिस्टर और पीएम सदन में आइए और चूक कहां हुई इससे सदन को अवगत कराइए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सदन यहां चल रहा है, कोई हैदराबाद में बिल्डिंंग का उद्घाटन कर रहा है तो PM मोदी कहीं और हैं, मेरा सवाल है कि ये संसद में क्यों नहीं आए. उनकी मंशा लोकतंत्र को खत्म करने की है. भारतीय राजनीति में इतने सांसदों को संस्पेंड किया जाना इतिहास की पहली घटना है.

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए हमें लड़ाई लड़नी होगी. मोदी सरकार ने जिन 151 सांसदों को संस्पेंड किया है, इसे लेकर हम सरकार के खिलाफ लड़ेंगे. पीएम मोदी और शाह यदि ये समझ रहे हैं कि कोई नहीं लड़ पाएगा तो वह गलतफहमी में हैं. गठबंधन के सभी नेताओं ने अपने विचार रखे, तय किया गया कि हमें चुनाव से पहले खुद को किस तरह बदलना है, तय हुआ है कि पूरे देश में 8 से 10 बैठकें की जाएंगी. लोगों को ये मालूम होना चाहिए कि गठबंधन के लोग एक मंच पर हैं.

Share:

टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा की याचिका पर सुनवाई 4 जनवरी, 2024 के लिए स्थगित कर दी दिल्ली हाईकोर्ट ने

Tue Dec 19 , 2023
नई दिल्ली । दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने मंगलवार को टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा (TMC Leader Mahua Moitra) की याचिका पर (On the Petition) सुनवाई (Hearing) 4 जनवरी, 2024 के लिए (To 4 January 2024) स्थगित कर दी (Adjourned) । इसमें संपदा निदेशालय के उनके सरकारी आवास को रद्द करने और उन्हें 7 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved