नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार (4 जुलाई) को पार्टी की तमिलनाडु इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई.
बैठक के बाद खरगे ने कहा कि तमिलनाडु में डीएमके के साथ कांग्रेस का गठबंधन मजबूत बना हुआ है. इसमें कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश गुंडूराव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केएस अलागिरी और कई अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल थे.
‘डीएमके के साथ हमारा गठबंधन मजबूत है’
कांग्रेस अध्यक्ष ने बैठक की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी से जुड़ी बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. डीएमके और समान विचारधारा वाले दलों के साथ हमारा गठबंधन मजबूत बना हुआ है.’
खरगे ने कहा, ‘हमारे नेताओं को लोगों तक पहुंचना चाहिए और हम पर उनका भरोसा मजबूत करना चाहिए. तमिलनाडु के लोग के कामराज के दौर से कांग्रेस को स्वीकारते आए हैं और हम कामराज के कल्याण और सामाजिक न्याय के मार्ग पर चलने का इरादा रखते हैं.’ कामराज तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी थे जो 1960 के दशक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे.
राहुल गांधी क्या बोले?
बैठक को लेकर राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में हुई बैठक में तमिलनाडु कांग्रेस के नेताओं के साथ 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सार्थक चर्चा हुई. सभी तमिलनाडुवासियों के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण करना कांग्रेस पार्टी के दृष्टिकोण का एक अभिन्न अंग है.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved