खंडवा। दिल्ली-मुम्बई रेल लाइन पर खंडवा जिले में शनिवार दोपहर को तेज गति से जा ही रही कर्नाटक एक्सप्रेस के सामने युवक-युवती ने कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि खंडवा स्टेशन से निकलने के बाद 16 किलोमीटर दूर डोंगरगांव के पास दोनों युवक-युवती ट्रेन के सामने कूद गए। डोंगरगांव स्टेशन से चार किलोमीटर दूर सातफाटा के पास जब ट्रेन से पत्थरों के घिसटने की आवाज आने पर लोको पायलट ने ट्रेक रोककर देखा तो सामने युवक का शव फंसा पाया। वहीं युवती का सिर इंजन के पिछले हिस्से में मिला। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे और मामले की जांच शुरू की।
रेलवे पुलिस के अनुसार, दिल्ली से मुंबई की तरफ जाने वाली कर्नाटक सुपर फास्ट ट्रेन शनिवार को खंडवा स्टेशन से निकली। 20 किलोमीटर दूर जाने पर सातफाटा के पास लोको पायलट को अगले हिस्से में पत्थरों से कुछ घिसटने का अहसास हुआ। स्थिति को देखते हुए ट्रेन रोककर देखा गया तो युवक-युवती के शव बरामद हुए। अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक-युवती डोंगरगांव के आसपास ट्रेन के सामने कूदे हैं। फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो पाई है। खंडवा जीआरपी थाना प्रभारी बबीता कठेरिया के अनुसार, दोनों के शव पूरी तरह से बिखर चुके हैं। पहचान की जा रही है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved