• img-fluid

    खंडवा में हुई दर्दनाक घटना, ट्रेन की चपेट में आया मासूम, सिर इंजन में फंसकर 60 किलोमीटर दूर पहुंचा

  • July 29, 2024

    खंडवा (Khandwa) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) में दर्दनाक घटना सामने आई है । खंडवा के डोंगरगांव में दो साल का मासूम बच्चा (Child) खेलते हुए रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया और ट्रेन (Train) की चपेट में आ गया । जानकारी के मुताबिक ट्रेन की चपेट में आने से उसका धड ट्रेन से कट गया। वहीं उसका सिर रेल इंजन में फस कर लगभग 60 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र तक चला गया। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली उन्होंने 6 घंटे तक सर की तलाश की। तब जाकर मासूम बालक का सिर महाराष्ट्र के बागोड़ा स्टेशन के पास मिला।


    पूरी घटना खंडवा जिले के पंधाना थाना क्षेत्र की बोरगांव चौकी में पड़ने वाले ग्राम डोंगरगांव के फलिया की है। यहां से मुंबई दिल्ली ट्रेन मार्ग गुजरता है । बताया जा रहा है कि, यहां रहने वाले कालूराम बारेला का बेटा राम बारेला शनिवार सुबह 11 बजे घर के आंगन में खेल रहा था। वह कब ट्रैक पर चला गया, किसी को पता ही नहीं चला। बाद में जब उसको तलाशा गया तो रेलवे ट्रैक पर उसका धड़ मिला। इस बात की सूचना तुरंत ही पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और सिर की तलाश शुरू की। इधर बोरगांव चौकी प्रभारी रामप्रकाश यादव ने आरपीएफ की मदद लेकर रेलवे ट्रैक पर सिर की सर्चिंग कराई। रेल्वे ट्रेक पर लगभग 6 घंटे से ज्यादा सर्चिंग के बाद मासूम का सिर महाराष्ट्र के बाघोड़ा रेलवे स्टेशन के पास मिला। चौकी प्रभारी रामप्रसाद यादव ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया है।

    बोरगांव चौकी प्रभारी राम प्रकाश यादव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक मासूम ट्रेन की चपेट में आने से कट गया है। उसका धड़ तो ट्रैक के पास ही पड़ा है । लेकिन उसका सिर नहीं मिल रहा है। सूचना पाते ही वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने कटे हुए सिर की सर्चिंग शुरू की। राम प्रकाश यादव मासूम का धड़ से अलग सिर ढूंढते हुए रेलवे ट्रैक के किनारे किनारे लंबी दूरी तक पहुंच गए । लगभग 6 घंटे से ज्यादा की सर्चिंग के बाद महाराष्ट्र के बागोड़ा स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रैक पर बालक का कटा हुआ सर मिला। मौके पर ही परिजनों से उसकी शिनाख्त करा कर उसे लाया गया। इसके बाद पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक ट्रेन की चपेट में आने के बाद मासूम का धड़ वहीं रह गया लेकिन सब रेल के इंजन में फंसकर 60 किलोमीटर दूर तक पहुंच गया।

    Share:

    1 अगस्त से लागू होने वाले हैं ये 5 बड़े बदलाव, हर घर के बजट पर दिखेगा असर

    Mon Jul 29 , 2024
    नई दिल्ली. जुलाई का महीना खत्म होने जा रहा है और अगस्त (August 2024) की शुरुआत हो रही है. महज दो दिन का समय बाकी है और उसके बाद 1 अगस्त से देश में कई बड़े बदलाव (Rule Change From 1st August) देखने को मिलेंगे, जो सीधे आपके घर की रसोई से लेकर आपकी जेब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved