खंडवा। खंडवा लोकसभा उपचुनाव (Khandwa by-election) में कांग्रेस (Congress) में भले ही टिकट के लिए लेकर घमासान मचा हो लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव (Arun Yadav) ने खंडवा में अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच शुक्रवार को उन्होंने खंडवा पहुंचकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने पार्टी में नये नये आए कन्हैया कुमार की तारीफ की और कहा वो उन्हें प्रचार के लिए खंडवा लाएंगे।
टिकट से पहले सक्रिय हुए अरुण यादव
खंडवा लोकसभा सीट उप चुनाव के लिए अभी अरुण यादव को टिकट नहीं मिला है. लेकिन उन्होंने यहां काम शुरू कर दिया है. शुक्रवार को यादव ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उनके साथ कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद थे. बुरहानपुर के निर्दलीय विधायक शेरा जिस तरह से अरुण यादव के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं और टिकट पाने की बात कर रहे हैं इस संदर्भ में जब अरुण यादव से पूछा गया तो उन्होंने शेरा के सवाल को अनसुना करते हुए उस पर किसी भी तरह से चर्चा करने से इंकार कर दिया. लेकिन यादव ने अभी-अभी कांग्रेस में एंट्री पाने वाले कन्हैया कुमार की जमकर तारीफ की. अरुण यादव ने कहा लोकसभा उपचुनाव के प्रचार के लिए वह कन्हैया कुमार को भी खंडवा लाएंगे।
दिग्विजय सिंह का आशीर्वाद
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बारे में अरुण यादव ने कहा- दिग्विजय सिंह का आशीर्वाद हमेशा से ही साथ रहा है. लेकिन दिग्विजय सिंह ने पुस्तक विमोचन के दौरान जिस तरह से RSS की तारीफ की है इस सवाल को सुनते ही अरुण यादव ने इस पर कुछ भी जवाब देने से इनकार कर दिया।
कांग्रेस में उठापटक तेज
टिकट के लिए कांग्रेस में भी घमासान मचा हुआ है. खंडवा लोकसभा सीट का हाल सबके सामने है. यहां से अरुण यादव की दावेदारी है जिन्हें कांग्रेस के बागी निर्दलीय विधायक सुरेन्द्र सिंह शेरा चुनौती दे रहे हैं. वो अपनी पत्नी के लिए टिकट की मांग पर अड़े हैं. अपना टिकट पक्का करने के लिए अरुण यादव भी दिल्ली दौरा कर आए हैं. वो पीसीसी चीफ कमलनाथ और प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक से मिलकर अपनी बात कह चुके हैं. मौजूदा समीकरण को देखते हुए राहुल गांधी से मुलाकात की बात वो ट्वीट में जाहिर कर चुके हैं. कांग्रेस की एक बड़ी लॉबी उनके साथ है. इसलिए यादव का टिकट लगभग तय ही माना जा रहा है।
बीजेपी की कमरा बंद बैठक
खंडवा लोकसभा सीट के उम्मीदवार चयन के लिए भोपाल में शुक्रवार को बीजेपी दफ्तर में मंथन हुआ. यह बैठक प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन के पदाधिकारियों ने ली. खंडवा लोकसभा सीट के अंतर्गत 4 जिलों के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से मौजूदा सियासी समीकरण पर चर्चा की गई. बैठक में टिकट के दावेदार हर्ष सिंह चौहान और अर्चना चिटनीस मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved