img-fluid

खान सर अस्पताल में भर्ती, प्रदर्शन के दौरान बिगड़ी तबीयत

December 07, 2024

नई दिल्ली: बिहार (Bihar) के सेल‍िब्र‍िटी टीचर खान सर (khan sir) की तबीयत ब‍िगड़ गई है. डिहाइड्रेशन और फीवर (Dehydration and fever0 के बाद उन्हें प्रभात मेमोरियल अस्पताल (Prabhat Memorial Hospital) में भर्ती कराया गया है. कल ही वो बीपीएससी अभ्यर्थ‍ियों के आंदोलन में शामिल हुए थे. इसके बाद आज खान सर के ट्विटर हैंडल से फेक पोस्ट को लेकर प्राथमिकी दर्ज हुई है.

गौरतलब है कि छह दिसंबर को बिहार में 70वीं BPSC की प्रारंभिक परीक्षा के नियम में बदलाव को लेकर खान सर छात्रों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे. इसके बाद शनिवार की सुबह उन पर एफआईआर दर्ज होने की खबर प्राप्त हुई थी. बता दें कि 13 दिसंबर को होने वाली BPSC की प्रारंभिक परीक्षा के नियम में बदलाव को लेकर राजधानी पटना में बीपीएससी दफ्तर के बाहर सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी उग्र प्रदर्शन कर रहे थे. शुक्रवार को दिन में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज भी किया था.


ऐसी सूचना मिली थी कि देर शाम में छात्रों के साथ प्रदर्शन करने के बाद पुलिस खान सर को हिरासत में लेकर थाने ले आई थी. हालांकि थाने के गेट के बाहर बड़ी संख्या में छात्र इकट्ठे हो गए और उन्हें छोड़ने की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे. बताया जा रहा है कि छात्रों के जुटने के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया था.

अगले दिन 7 दिसंबर की सुबह खान सर के ट्विटर हैंडल ख़ान ग्लोबल स्टडी पर फ़ेक पोस्ट कर छात्रो को दिग्भ्रमित करने के आरोप में FIR दर्ज किया गया है. पटना पुलिस ने खान सर के स्टेटस को लेकर पूरी जानकारी भी मीडिया को दी. एसडीपीओ सच‍िवालय के डॉ अन्नू कुमार ने पुष्ट‍ि की कि खान सर की कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है. खान सर को कल गर्दनीबाग पुलिस ने अटल पथ पर ख़ान सर के आग्रह पर उनके गाड़ी के पास छोड़ दिया था. बता दें कि एफआईआर के बाद ऐसी चर्चा होने लगी थी कि खान सर को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया गया है.

Share:

हर काम देश के नाम होना चाहिए, हमारा कोई व्यक्तिगत अस्तित्व नहीं है - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Sat Dec 7 , 2024
वाराणसी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा, “…हर काम देश के नाम होना चाहिए (Every Work should be on the name of the Country), हमारा कोई व्यक्तिगत अस्तित्व नहीं है (We have no Personal Existence) । अगर हमारा देश सुरक्षित है तो हमारा धर्म भी सुरक्षित है, अगर हमारा धर्म सुरक्षित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved