इसके बाद ईशा कोप्पिकर बॉलीवुड की कई फिल्मों में मुख्य भूमिका में भी नजर आईं। ‘गर्लफ्रेंड’, ‘डी’, ‘डार्लिंग’, ‘शबरी’ आदि फिल्मों में अपने बोल्ड अभिनय से बॉलीवुड में जहां ईशा ने अपनी पहचान बनाई, वहीं उन्होंने ‘आमदनी अट्ठन्नी खर्चा रुपइया’,’ प्यार इश्क और मोहब्बत’,’एक विवाह ऐसा भी’ में शानदार भूमिका निभाई है। ईशा कोप्पिकर बॉलीवुड में अपनी पहचान कायम कर चुकी हैं। इसके साथ ही ईशा कुछ वेब सीरीज में भी अभिनय करती नजर आ चुकी हैं।ईशा की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने नवंबर 2009 में अपने मित्र टिम्मी सारंग से शादी की। ईशा की एक बेटी भी है। वर्कफ़्रंट की बात करें तो ईशा जल्द ही फिल्म ‘अस्सी नब्बे पूरे सौ’ में अभिनय करती नजर आएंगी।