• img-fluid

    कनाडा में मारा गया खालिस्तानी सुखदूल सिंह सुक्खा, जानिए कैसे हुआ कत्ल

  • September 21, 2023

    नई दिल्ली। खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर (Khalistani Hardeep Singh Nijjar) की हत्या को लेकर भारत (India) और कनाडा (Canada) में तनाव के बीच पंजाब के एक और नामी गैंगस्टर का कत्ल हो गया है। कनाडा (Canada) के खुफिया सूत्रों के मुताबिक दविंदर बंबीहा गैंग के सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा की हत्या कर दी गई है। अज्ञात लोगों ने गोली मारकर गैंगस्टर की हत्या कर दी। सुक्खा की हत्या भी उसी तरह से हुई है जिस तरह निज्जर की हत्या की गई थी। जानकारी के मुताबिक गैंगवार की वजह से सुक्खा का कत्ल किया गया।


    2017 में सुक्खा फर्जी दस्तावेजों के सहारे भारत से भागकर कनाडा चला गया था। उसके खिलाफ भारत में सात केस दर्ज हैं। भारत के कानून से बचने के लिए कई गैंगस्टर कनाडा चले गए हैं। कनाडा में खालिस्तानियों और इन अपराधियों को पनाह मिल रही है और वे भारत विरोधी अजेंडा चला रहे हैं। वहीं जब गैंग में आपसी दुश्मनी की वजह से हत्या हो गई तो कनाडा इल्जाम भारत पर लगाने लगा है।

    रिपोर्ट्स के मुताबिक सुक्खा दुनेके को लगभग 15 गोलियां मारी गईं। कनाडा में खालिस्तानी निज्जर के बाद यह दूसरी बड़ी ऐसी घटना है। जानकारी के मुताबिक बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात विनीपग में उसे गोली मारी गई। वह पंजाब के मोगा गांव का रहने वाला था। अपराधी बनने से पहले वह मोगा डीसी कार्यालय में काम कर चुका है। नंगल अंबिया हत्याकांड में भी सुक्खा का नाम आया था।

    अकसर कई अपराधी भारत से भागकर कनाडा जाते हैं और यहां उन्हें पनाह मिल जाती है। भारतीय अधिकारी जब उनके निर्वासन को लेकर बात करते हैं तब कनाडा इनकार कर देता है। निज्जर को तो पहले कनाडा की नागरिकता ही नहीं मिल रही थी और अब जस्टिन ट्रूडो ने खुद उसे कनाडा का नागरिक बताया। हाल ही में कनाडा में शरण लेने वाले अपराधियों की लिस्ट एनआईए जारी की जिसमें सिखदूल सिंह का भी नाम शामिल है।

    अर्शदीप सिंह उर्फ डाला
    चरणजीत सिंह उर्फ रिंकू बिहला
    गुरपिंदर सिंह उर्फ बाबू डाला
    लखबीर सिंह उर्फ लांडा
    रमनदीप सिंह उर्फ रमन जज
    सतवीर सिंह उर्फ सैम
    स्नोवर ढइल्लों
    सुखदूल सिंह सुक्खा

    Share:

    भारतीय टेनिस स्टार नागल पैसों की तंगी से जूझ रहे, कहा- बैंक में 80 हजार रुपये बचे; जानें मामला

    Thu Sep 21 , 2023
    नई दिल्ली। देश के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल इन दिनों पैसों की कमी से जूझ रहे हैं और इस कारण वह अच्छी जिंदगी नहीं जी पा रहे हैं। हरियाणा के नागल ने एटीपी टूर में खेलने के लिए एक करोड़ रुपये के बजट की व्यवस्था करने के बाद अब उनके बैंक खाते में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved