दिल्ली की दीवारों पर लगे खालिस्तानी समर्थन के पोस्टर
नई दिल्ली। कभी पंजाब (Punjab) में सक्रिय रहे खालिस्तान (Khalistan) के समर्थक देश (Country) की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में फिर दस्तक देते नजर आ रहे हैं। दिल्ली की कई दीवारों पर खालिस्तान समर्थकों द्वारा लगाए गए पोस्टर के बाद खुफिया एजेंसी (Intelligence Agency) सतर्क हो गई है। एजेंसी ने पहले ही गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) को अलर्ट (Alert) किया था कि खालिस्तान स्लीपर सेल पंजाब, दिल्ली सहित कुछ शहरों में सक्रिय है, इसको लेकर सतर्कता बरती जाए। इसके बावजूद राजधानी में खालिस्तानी समर्थक नारे नजर आए।
खुफिया एजेंसी ने बताया कि खालिस्तानी स्लीपर सेल अब पंजाब के बाद दिल्ली में भी एक्टिव हो गए हैं। जानकारी सामने आने के बाद अब खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। 12 जनवरी को दिल्ली के जनकपुरी, तिलक नगर, पश्चिम विहार समेत तकरीबन 12 जगहों पर खालिस्तान के समर्थन में लगे पोस्टर एक बड़ी साजिश का हिस्सा थे। यह एक विदेशी साजिश थी। खालिस्तानी टेरर नेटवर्क के स्लीपर सेल किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। दरअसल, गणतंत्र दिवस के पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विकासपुरी, जनकपुरी, तिलक नगर, पश्चिम विहार ईस्ट,पश्चिम विहार नॉर्थ के इलाकों में दीवारों पर स्प्रे से सिख फॉर जस्टिस और खालिस्तान जिंदाबाद के पोस्टर लगाए गए थे। इतना ही नहीं रेफरेंडम 2020 लिखकर माहौल खराब करने की कोशिश की गई थी।
पोस्टर देखते ही एजेंसियां सक्रिय, पोस्टर हटाए
आज सुबह दिल्ली में लगे खालिस्तान समर्थक नारों के बाद पुलिस व जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई और तत्काल दीवारों पर लिखे नारों को मिटाया गया। साथ ही पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि इन नारों को किसने लिखा, इसके लिए सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। इससे पहले खुफिया एजेंसी ने अलर्ट किया था कि दिल्ली और पंजाब में लोकल स्लीपर सेल के माध्यम से खालिस्तान आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस लोगों को भडक़ाकर माहौल खराब करने का काम कर सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved