मुंबई । नांदेड़ जिले के शिकारघाट इलाके में पुलिस ने छापा मारकर खालिस्तानी संगठन के सदस्य सरबजीत सिंह किरट को गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस की सीआईडी सरबजीत सिंह को लेकर मंगलवार सुबह अमृतसर के लिए रवाना हो गई। सरबजीत सिंह पर अमृतसर में हिन्दू नेताओं की हत्या की साजिश का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार पंजाब के लुधियाना जिले का निवासी सरबजीत सिंह खालिस्तान जिंदाबाद संगठन का सक्रिय सदस्य है। इस संगठन को बेल्जियम से आर्थिक मदद मिलने के सुराग पंजाब सीआईडी को मिले हैं। साथ ही इस संगठन की ओर से विदेशों से पैसा जमा करने, हथियार जमा करने, हिन्दू नेताओं की हत्या की साजिश का आरोप है।
पंजाब सीआईडी की टीम ने रविवार रात को नांदेड़ पुलिस के सहयोग से शिकारघाट इलाके में छापा मारकर सरबजीत सिंह को गिरफ्तार किया। सोमवार को पंजाब सीआईडी व नांदेड़ पुलिस ने सरबजीत सिंह से गहन पूछताछ की और इसके बाद मंगलवार सुबह विमान से सरबजीत को लेकर पंजाब सीआईडी अमृतसर के लिए रवाना हो गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved