• img-fluid

    अमेरिका में खालिस्तान समर्थकों का भारतीय दूतावास के सामने प्रदर्शन, किया इंदिरा गांधी हत्याकांड का महिमामंडन

  • June 09, 2024

    वॉशिंगटन: कनाडा (Canada) के वैंकूवर में खालिस्तानी समर्थकों (Khalistan supporters) की ओर से दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Late Prime Minister Indira Gandhi) की हत्या को दिखाने वाली झांकी (Tableau) निकाली गई थी। ऑपरेशन ब्लू स्टार (Operation Blue Star) के 40 साल होने पर यह झांकी निकाली गई थी। अब इसी तरह का मामला अमेरिका (America) में भी देखा गया है, जो फ्रीडम ऑफ स्पीच के नाम पर भारत विरोध को इजाजत दे रहा है। सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास के सामने 6 जून को इंदिरा गांधी की हत्या को दिखाने वाली झांकी निकाली गई। अमेरिका दुनिया को हिंसा न करने का ज्ञान देता है। लेकिन जब खालिस्तान समर्थक भारतीय प्रधानमंत्री की हत्या का महिमामंडन करते हैं तो वह खामोश हो जाता है।



    कनाडा में इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाने वाले पोस्टर को लेकर ट्रूडो सरकार के एक मंत्री ने कहा कि कनाडा में हिंसा को प्रोत्साहन दिया जाना कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता है। भारतीय मूल के एक कनाडाई सांसद ने भी इस मुद्दे पर यह कहते हुए चिंता जतायी की कि ऐसा कर खालिस्तानी समर्थक हिंदू कनाडाइयों के मन में हिंसा का डर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। जन सुरक्षा, लोकतांत्रिक संगठन और अंतर-सरकारी विषयक मंत्री डोमनिक ए लेब्लांक ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘इस सप्ताह वैंकूवर में भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाने वाले पोस्टर चिपकाये जाने की खबर आयी है।’

    हिंदुओं को डराने की कोशिश
    उन्होंने कहा, ‘कनाडा में हिंसा को प्रोत्साहन कभी स्वीकार्य नहीं है।’ गांधी की 1984 में सिख अंगरक्षकों ने हत्या कर दी थी। इस बीच कनाडा के ‘हाउस ऑफ कामंस’ में नेपियन निर्वाचन क्षेत्र के प्रतिनिधित्व भारतीय मूल के कनाडाई सांसद चंद्र आर्य ने कहा, ‘वैंकूवर में खालिस्तान समर्थक गोलियों से छलनी हिंदू भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शव और साथ में अपनी बंदूक लिये खड़े उनके हमलावर अंगरक्षक के पोस्टर के माध्यम से हिंदू -कनाडाइयों के मन में हिंसा का डर पैदा करने की फिर चेष्टा कर रहे हैं।’

    पहले भी दी गई थी धमकी
    प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडू की पार्टी के सांसद आर्य ने कहा, ‘कुछ साल पहले और कुछ महीने पहले ब्रम्पटन में सिख फॉर जस्टिस के (गुरपतवंत सिंह) पन्नू ने हिंदुओं को भारत चले जाने की जो धमकी दी थी, यह उन्हीं धमकियों की निरंतरता है।’ आर्य ने कनाडा की कानून प्रवर्तन एजेंसियों को तत्काल कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा, ‘यदि इसे यूं ही चलते रहने दिया गया तो संदेश देने के लिए इस्तेमाल की जा रही बंदूक की तस्वीरों से वाकई कुछ ऐसा न हो जाए। इंदिरा गांधी के माथे पर प्रमुखता से बिंदी को दर्शाना यह बिल्कुल सुनिश्चित करना है कि लक्षित निशाने कनाडा में हिंदू हैं।’ भारत कहता रहा है कि कनाडा में अलगाववादियों, आतंकवादियों और भारत-विरोधियों को दी जाने वाली छूट का विषय उसके (कनाडा के) साथ उसका ‘मूल मुद्दा’ बना हुआ है।

    Share:

    अक्षय कुमार के साथ बड़े पर्दे पर काम करना चाहती हैं सानिया मिर्जा

    Sun Jun 9 , 2024
    डेस्क। टेनिस की दुनिया में सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने कई मौकों पर देश का नाम रोशन किया है। कई मुश्किलों का सामना करने के बाद उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। अन्य खिलाड़ियों की तरह उन पर भी बायोपिक (Biopic) बनाई जा सकती है, जिससे लोग उनकी कड़ी मेहनत और उपलब्धियों से प्रेरणा ले सकें। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved