बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनन्या पांडे भले ही कम फिल्मों की हैं, लेकिन उनका स्टारडम अभी से देखने को मिल रहा है। हाल ही में अनन्या पांडे और ईशान खट्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘खाली पीली’ से दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं। अब अनन्या पांडे ने ईशान खट्टर संग पहली फिल्म का वर्किंग एक्सपीरियंस शेयर किया है। अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शूटिंग के दौरान की तस्वीर और एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है। इस मजेदार वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अनन्या और ईशान ने शूटिंग के दौरान कितनी मस्ती की होगी।
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनन्या ने पोस्ट करते हुए लिखा कि ईशान खट्टर के साथ अपने वर्किंग एक्सपीरियंस को साझा करें।’ तस्वीर में अनन्या पांडे के सिर पर कोकोनेट रखा हुआ है, जबकि ईशान इस मूमेंट को कैप्चर करते हुए नजर आ रहे हैं। जबकि वीडियो में अनन्या कहती हैं, ‘ईशान यह गिर रहा है, ईशान यह गिर जाएगा।’ तभी अनन्या के सिर पर रखा कोकोनेट नीचे गिर जाता है और अनन्या हंसने लगती हैं। अनन्या की इस पोस्ट को अबतक 8 लाख 50 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
बताया जा रहा है कि फिल्म ‘खाली पीली’ 2 अक्टूबर को रिलीज होगी। हाल ही में फिल्म का गाना तहस नहस रिलीज हुआ था। जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved