भोपाल। खजूरी थाना इलाके में रविवार को जब राजधानी में टोटल लॉकडाउन के कारण जिले भर की दुकानें व बाजार बंद थे, तब क्षेत्र में स्थित मोक्ष रेस्टोरेंट में युवक हुक्का पी रहे थे। जिसकी सूचना मुखबिर के माध्यम से पुलिस को मिली और पुलिस टीम रविवार की रात छापा मारने पहुंची, लेकिन हुक्का पी रहे आधा दर्जन युवक रेस्टोरेंट की बाउंड्री फ ांदकर भाग गए। पुलिस ने रेस्टोरेंट प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उसे हिरासत में भी ले लिया गया था। खजूरी थाने के एसआई उपेंद्र नाहर के अनुसार सड़क के किनारे मोक्ष रेस्टोरेंट है। लॉकडाउन में सभी दुकानें व बाजार बंद होने के बाद रात में रेस्टोरेंट खुले होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने दबिश दी तो वहां रेस्टोरेंट का प्रबंधक राहुल मिला। बाकी युवक भाग चुके थे। पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस ने दबिश की भनक रेस्टोरेंट प्रबंधन को लग गई थी, जिससे आरोपी ने ग्राहकों को वहां से हटाकर हुक्के छिपा दिए थे। दबिश के दौरान कुछ युवा पुलिस को दीवार फांदकर भागते भी नजर आए थे। उल्लेखनीय है कि खजूरी इलाके में कई होटल और रेस्टोरेंट में पुलिस को लगातार हुक्का पिलाए जाने की सूचनाए मिल रही हैं। जिसके आधार पर पुलिस आगे भी कार्रवाई जारी रखेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved