img-fluid

इंदौर में भाजपा नेता सट्टा कांड में खजराना टीआई सुजीत श्रीवास्तव निलंबित

May 23, 2024

इंदौर। इंदौर (Indore) के खजराना क्षेत्र (Khajrana area) में भाजपा (BJP) नेता के घर चल रहे सट्टे (betting) पर कार्रवाई के मामले में टीआई सुजीत श्रीवास्तव (TI Sujit Srivastava) को निलंबित (Suspended) कर दिया गया है। डीएसपी के निर्देश पर सट्टे के अड्डे पर दबिश दी गई थी। जिसमें बड़ी मात्रा में कैश बरामद हुआ था। उधर इस मामले में और भी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो सकती है।

दिनांक 22 मई 2024 को सहायक पुलिस आयुक्त, परदेशीपुरा इन्दौर महानगर जोन-2 के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन कर थाना खजराना क्षेत्र के अशरफी कॉलोनी में व्यापक पैमाने पर सट्टा पकडा गया, जिस पर से थाना खजराना में अपराध क्रमांक 450 2024 धारा 419 भादवि, ¼ पब्लिक गैंबलिंग एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त सट्टा थाना क्षेत्र में खुलेआम बडे पैमाने पर चल रहा था, जिसकी सूचना आमजन व अन्य सूत्रों के माध्यम से प्राप्त हुई एवं उक्त प्रकरण में पुलिस टीम द्वारा 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर सट्टे की भारी रकम रूपये 11.77,500 – जप्त कर 08 मोबाईल व सट्टा पर्ची के 09 बण्डल रोल भी जप्त किये गये हैं। इस प्रकार बडे पैमाने का सट्टा थाना खजराना क्षेत्र में संचालित हो रहा था, जिसको रोकने में थाना प्रभारी खजराना असफल रहे हैं, जो उनकी कार्य के प्रति लापरवाही व थाना क्षेत्र में नियंत्रण के अभाव व संदिग्ध कार्यवाही को प्रथम दृष्टया स्पष्ट पाया जाकर उनकी कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह को इंकित करता है।


अतः थाना खजराना क्षेत्र में व्यापक व खुलेआम चल रहे सट्टे को रोकने में थाना प्रभारी के असफल होने व थाना क्षेत्र में नियंत्रण का अभाव स्पष्ट होकर संदिग्ध कदाचरण प्रथम दृष्टया स्पष्ट पाया जाने पर से पुलिस अधिनियम 1861 की धारा 7 व पुलिस रेगुलेशन के पैरा क्रमांक 221 में प्रदत्त शक्तियों के अनुसार निरीक्षक सुजीत श्रीवास्तव, थाना प्रभारी खजराना इन्दौर महानगर जोन-2 को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर रक्षित केन्द्र इन्दौर संबंद्ध किया जाता है। निलंबन अवधि में शासकीय सेवक को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा एवं बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोडेंगे।

क्रमांक : पु०उपा०/इन्दौर महानगर/जोन-2/पीए/निलंबन / 04 / 2024 प्रतिलिपि :-

  1. पुलिस आयुक्त, इन्दौर की ओर कृपया सादर सूचनार्थ प्रेषित।
  2. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था / अपराध व मुख्यालय) इन्दौर महानगर की ओर कृपया सादर सूचनार्थ प्रेषित।
  3. पुलिस उपायुक्त, इन्दौर महानगर (मुख्यालय) की ओर कृपया सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु।
  4. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, इन्दौर महानगर जोन-2 की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु।

Share:

'संसद, विधानसभा, सरकारी नौकरियों में महिलाओं को देंगे 50% आरक्षण', राहुल गांधी का बड़ा ऐलान

Thu May 23 , 2024
नई दिल्ली। दिल्ली में गुरुवार को आयोजित ‘महिला न्याय संवाद’ में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वे राज्यसभा, लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को जगह देंगे। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि यहां 50 प्रतिशत महिलाएं हों। महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। जब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved