इंदौर। भक्तों द्वारा दान की गई चांदी से खजराना गणेशजी का लगभग 250 किलो वजनी भव्य रजत सिंहासन का आगे का भाग जयपुर में बनकर तैयार हो गया है। इसे जयपुर की कंपनी मेटा ज्वेल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाया जा रहा है। सिंहासन को 8-10 टुकड़ों में तैयार किया गया है, जिसमें कुछ तांबे का भी उपयोग किया गया है। सिंहासन को इंदौर लाकर कंपनी के कारीगर मंदिर में स्थापित करेंगे। बताया जाता है कि अगले सप्ताह में सिंहासन के फ्रंट का आधा भाग इंदौर लाया जाएगा और पूरा सिंहासन बनने के बाद अगले माह भगवान गजानन को इस पर विराजित भी किया जाएगा।
भक्तों ने दान दी डेढ़ सौ किलो चांदी
भक्तों द्वारा पिछले एक-डेढ़ वर्ष के दौरान लगभग 180 किलो चांदी सिंहासन बनाने के लिए दान की गई थी, जिसमें कुछ भक्तों ने 21 किलो, 11 किलो और 5 किलो तक चांदी भी दान की। वहीं 50-60 किलो चांदी खजराना गणेश मंदिर में जहां यह सिंहासन स्थापित किया जाएगा, उस स्थान से निकली थी, जिसे मिलाकर सिंहासन बनाया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved