इंदौर। इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर (Famous Khajrana Ganesh Temple of Indore) में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिये सर्व सुविधायुक्त और भव्य भक्त निवास बनाया जायेगा। साथ ही संस्कृत विद्यालय भी मंदिर संचालित करेगा। इसे बाद में महाविद्यालय के रूप में उन्नत किया जाएगा। खजराना मंदिर (Khajrana Temple) परिसर में संत-महात्माओं के प्रवचन के लिये विशाल प्रवचन हॉल भी बनाने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में मंदिर की आय व्यय पर भी चर्चा की गई। साथ ही बताया गया कि गर्भ गृह में चांदी का सिंहासन बनवाया जा रहा है। इसका निर्माण कार्य प्रगति पर है। दीप स्तम्भ भी बनकर तैयार हो गया है। बैठक में श्री खजराना गणेश मंदिर इंदौर की उपविधियों में संशोधन करने का निर्णय भी लिया गया। इसमें मुख्य रूप से तय किया गया कि मंदिर के गर्भ गृह में अब वंश परम्परा के पुजारी ही पूजन-अर्चन तथा अन्य धार्मिक क्रियाक्रम कर सकेंगे। वे अपने प्रतिनिधि तथा सहयोगी भी रख सकेंगे। सहयोगी के लिये उन्हें प्रबंध समिति से निर्णय कराना होगा। बैठक में बताया गया कि मंदिर के पुजारियों के लिए आचरण संहिता लागू की जायेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved