img-fluid

महाकाल मंदिर की तर्ज पर खोले जावें खजराना गणेश और बड़े गणपति का मंदिर

August 21, 2020


ब्राह्मण समाज के प्रमुख लोग कलेक्टर से मिलने पहुंचे
इन्दौर। महाकाल मंदिर और अन्य बड़े मंदिरों को खोले जाने की तर्ज पर इन्दौर के खजराना गणेश मंदिर और बड़ा गणपति मंदिर को भी खोलने की मांग ब्राह्मण समाज ने की है। समाजजनों का कहना है कि कल से गणेशोत्सव शुरू हो रहे हैं और हिन्दू समाज की आस्था गणेश भगवान में हैं। लोगों की भी मांग है कि इन मंदिरों को कोरोना गाइड लाइन की एसओपी के आधार पर खोला जाए।
बड़ी संख्या में लोग खजराना गणेश मंदिर और बड़ा गणपति मंदिर में अपनी मनोकामना या मान लेकर जाते हैं, लेकिन मंदिर बंद होने के कारण लोगों की आस्था भी बंधकर रह गई है। कल अखिल भारतीय ब्राह्मण संगठन के संरक्षक पं विष्णुप्रसाद शुक्ला के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर मनीषसिंह से मिलने पहुंचे, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में एसडीएम सोहन कनाश से मिले। इसमें ब्राह्मण समाज के पं अनूप शुक्ला , पं अन्नू वाजपेयी , पं दीपक शुक्ला, पं दीपक शर्मा, पं विजयेंद्र दीक्षित, पं धीरज शुक्ला, पं मोनेश जोशी, पं गौतम तिवारी विशेष रूप से मौजूद थे। समाजजनों ने कलेक्टर से कहा कि उज्जैन में महाकाल, औंकारेश्वर में ममलेश्वर और और औंकारेश्वर के दर्शन करने की व्यवस्था की गई है, उसी आधार पर इन्दौर में भी इन दोनों मंदिरों को खोला जाए। अगर प्रशासन को कोरोना गाइड लाइन का पालन करवाना ही है तो केवल मंदिर में गणेशजी के दर्शन के लिए बेरिकेडिंग कर दी जाए और कोरोना की एसओपी का पालन करवाया जाएं। चूंकि कल से गणेश उत्सव हैं और लाखों लोगों की आस्था भगवान गणेश से जुड़ी हैं। वहीं बड़ी संख्या में शहर के बाहर से भी गणेशजी के भक्त दर्शन करने इन्दौर आते हैं। प्रशासन को ज्ञापन देने के बाद अब समाजजन धर्म एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर से भी मिलने जा रहे हंै और इसके बाद भोपाल में भी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को ज्ञापन पहुंचाया जा रहा है।

Share:

217 बेनामी सम्पत्तियां उजागर...हजार करोड़ तक आयकर चोरी संभव

Fri Aug 21 , 2020
150 गाडिय़ों में कोविड टीम बनकर पहुंचे ठिकानों पर… 200 करोड़ की क्रिकेट एकेडमी से चर्चा में आए तोमर इंदौर, राजेश ज्वेल। आयकर विभाग ने फेत बिल्डर के ठिकानों पर जो छापामार कार्रवाई की उसमें 1 हजार करोड़ रुपए तक की चोरी की संभावना व्यक्त की गई है। कोरोना के चलते पिछले कई महीनों से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved