47 करोड़ में बनना है सिक्स लेन फ्लायओवर – आय फाउंडेशन का श्रीगणेश – 1300 पेड़ों की शिफ्टिंग का भी दिया प्राधिकरण ने ठेका
इंदौर। प्राधिकरण द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों पर फ्लायओवरों का निर्माण करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में खजराना चौराहे (Khajrana Square) पर बन रहे सिक्स लेन फ्लायओवर का निर्माण भी शुरू हो रहा है। आज फाउंडेशन पियर का श्रीगणेश होगा। वहीं ओवरब्रिज के निर्माण में बाधक बन रहे 1300 पेड़ों की कटाई-छंटाई पिछले दिनों करवाई। इन पेड़ों को सुपर कॉरिडोर (super corridor) सहित अन्य ग्रीन बेल्ट और बगीचों में शिफ्ट कराया जा रहा है। अभी 250 पेड़ों की शिफ्टिंग कराई गई है। हालांकि इन कटे पेड़ों को देखकर पर्यावरण प्रेमी दु:खी भी हैं। वहीं अभी 11 बजे प्राधिकरण अध्यक्ष अधिकारियों के साथ खजराना चौराहा निर्माण स्थल का अवलोकन करने भी पहुंचे।
प्राधिकरण द्वारा जहां लवकुश चौराहा पर डबल डेकर ओवरब्रिज बनाया जा रहा है, जो अपनी तरह का अनूठा और सबसे विशाल ओवरब्रिज रहेगा, जिसकी ड्राइंग, डिजाइनिंग, कंसल्टेंट की प्रक्रिया भी चल रही है। 160 करोड़ रुपए से अधिक की लागत इस डबल डेकर ब्रिज की आएगी। वहीं खजराना, भंवरकुआ सहित अन्य प्रमुख चौराहों पर भी प्राधिकरण ओवरब्रिजों का निर्माण करवा रहा है। वैसे तो 11 ओवरब्रिज का फिजिबिलिटी सर्वे प्राधिकरण ने करवाया है। पिछले दिनों इन्वेस्टर्स समिट के दौरान भंवरकुआ और खजराना फ्लायओवर का वर्चुअली भूमिपूजन मुख्यमंत्री से करवाया गया था और टेंडर बोर्ड मंजूरी से लेकर अन्य प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। खजराना चौराहा पर बनाए जाने वाले फ्लायओवर का ठेका लगभग 47 करोड़ रुपए में प्राधिकरण ने दिया है और समय सीमा में इसके निर्माण करने का दावा भी किया है। अभी इस ओवरब्रिज में बाधक बन रहे 1300 पेड़ों की कटाई-छंटाई कराई गई, जिससे पर्यावरण प्रेमी चिंतित भी नजर आए। मगर विकास के मद्देनजर पूर्व की तरह इस बार भी हरे-भरे पेड़ों की बलि चढ़ रही है। हालांकि प्राधिकरण अध्यक्ष श्री चावड़ा के मुताबिक सभी 1300 पेड़ों की शिफ्टिंग कराई जाएगी। चूंकि इन पेड़ों की ऊंचाई अधिक थी। लिहाजा इन्हें शिफ्ट करने से पहले ऊपर से कटवाना पड़ा और अब जड़ सहित उखड़वाकर इनकी शिफ्टिंग में आसानी रहेगी। अभी लगभग 250 पेड़ों की शिफ्टिंग करवाई जा चुकी है। एक निजी फर्म को लगभग 13 लाख रुपए में पेड़ों की शिफ्टिंग का ठेगा भी दिया गया है। हालांकि पूर्व में भी विकास योजनाओं में बाधक बने पेड़ों की शिफ्टिंग कराई गई थी। मगर उनमें से अधिकांश पनप नहीं सके। हालांकि प्राधिकरण का दावा है कि खजराना चौराहा पर निर्मित हो रहे फ्लायओवर के चलते जिन 1300 पेड़ों को शिफ्ट कराया जा रहा है उनमें पर्याप्त सावधानी रखी गई है और उम्मीद है कि शत-प्रतिशत पेड़ पनप जाएंगे। शिफ्टिंग में आसानी रहे इसीलिए इन पेड़ों की ऊंचाई कम कराई गई है और आधे से अधिक इन पेड़ों को काट दिया है और अब धीरे-धीरे कर सभी पेड़ों की शिफ्टिंग हो जाएगी, ताकि फ्लायओवर का निर्माण तेज गति से शुरू हो सके। फ्लायओवर निर्माण के चलते यातायात में भी फिलहाल परेशानी रहेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved