भोपाल। राज्य मंत्रालय (वल्लभ भवन) सहित तीन जगह खादी ग्रामोद्योग के आउटलेट खोले जाएंगे। इनमें विंध्या वैली के उत्पाद भी बेचे जाएंगे। तीनों नए आउटलेट भोपाल में ही खुलेंगे। यह निर्णय कुटीर, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में लिया गया। इस दौरान भार्गव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेशम वस्त्रों की आधुनिक डिजाइनिंग के लिए अधिकारियों की टीम को मार्केट सर्वे के लिए जयपुर भेजा जाए। समय की मांग के अनुसार उत्पाद तैयार कराएं। इसके लिए विशेषज्ञों की मदद भी ली जाए। बैठक में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, संत रविदास हस्तशिल्प विकास निगम और रेशम विकास एवं विपणन सहकारी संघ के कामों की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड जल्द ही मंत्रालय, मालवीय नगर और संजीवनी प्राकृत परिसर में आउटलेट शुरू करेगा। विंध्या वैली के सभी उत्पाद अब अमेजन एवं फ्लिपकार्ट पर भी मिलेंगे। दोनों कंपनियों के साथ हुए करार को बोर्ड की बैठक में मंजूरी दी गई। साथ ही हस्तशिल्प विकास निगम के मृगनयनी शोरूम में भी विंध्या वैली और रेशम के उत्पाद मिलेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved