• img-fluid

    पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की खड़गे और सोनिया गांधी ने

  • August 20, 2023


    नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष (CPP President) सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने रविवार को वीर भूमि में (In Veerbhumi) पूर्व प्रधानमंत्री (Former Prime Minister) राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) को उनकी जयंती पर (On his Birth Anniversary) भावभीनी श्रद्धांजलि (Heartfelt Tribute) अर्पित की (Pay) ।


    सुबह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजीव गांधी की जयंती पर उनकी समाधि वीर भूमि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर पार्टी के शीर्ष नेता प्रियंका गांधी वाद्रा और केसी वेणुगोपाल भी उपस्थित थे। उन्होंने भी पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्पांजलि अर्पित की। अन्य लोगों के अलावा, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अनिल कुमार चौधरी ने भी गांधी को श्रद्धांजलि दी।

    इससे पहले, कांग्रेस ने एक्‍स(पूर्व में ट्विटर) पर अपने आधिकारिक अकाउंट पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 21वीं सदी के भारत के रचनाकार राजीव गांधी की उत्कृष्टता, उनकी दूरदर्शिता ने भारतीय राजनीति पर एक अमिट छाप छोड़ी।” पार्टी ने लिखा, “भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री को हमारी हार्दिक श्रद्धांजलि, जिन्होंने हमेशा के लिए देश को बदल दिया।”

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी को उनकी जयंती पर मेरी श्रद्धांजलि।”

    Share:

    'देश को बदनाम करना उनकी आदत', चीन के घुसपैठ वाले बयान पर रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर किया प्रहार

    Sun Aug 20 , 2023
    नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के लद्दाख दौरे (ladakh tour) के दौरान चीन (China) पर दिए उनके बयान को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि उनकी आदत हो गई है कि जहां भी जाते हैं वहां से देश (Country)को बदनाम करते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved