सिरोंज। पुलिस ने उचित मूल्य की दुकानों पर विकाने वाले चावल से भरी लोडिंग गाड़ी को आरोन रोड से पकड़ा कर वाहन चालक से दासतवेज मागे नहीं होने उसको पुलिस थाने लेकर आई इसके बाद फूड अधिकारी आसर आली नकवी को जांच के लिए सौंप दी है स कलबाजरी करने वाले सरकारी अनाज एवं चावल शासकीय उचित मूल्य की दुकानों ब्लेक में खरीदा का मोटी रकम में बिकता है। कई जगह एकत्रित होकर दूसरी जगह बिक्री के लिए जाता हैस मिली जानकारी के अनुसार कल सुबह पुलिस ने आरोन रोड पर से लगभग 25 से 30 कुंटल चावल जो कट्टियों में में भरा हुआ था उसको पकड़ा और पुलिस थाना सिरोज में लोडिंग गाड़ी को ले आई जब इस विषय में हमारी बात सिरोंज थाना प्रभारी से हुई तो उन्होंने कहा कि गाड़ी को अभी थाने में रख लिया गया है फूड स्पेक्टर की जांच के बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा स वहीं सिरोंज फूड स्पेक्टर का साफ कहना है कि यह बात सच है कि शासकीय उचित मूल्यों का जो चावल है उसका व्यापार शहर में धड़ल्ले से चल रहा है बाहर से भी चावल आता है सरकार गरीबों को लगभग 30 रुपे के आसपास सब्सिडी दे रही है की कोई भी गरीब चावल से वंचित ना रहे लेकिन इसका गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है ।
व्यापार करने वाले माफियाओं की करतूत
हमें कहीं भी जानकारी मिलती है ऐसे उपभोक्ता जो सरकारी राशन एवं चावल को बेचते हैं तो हम राशन कार्ड निरस्त करने की कार्रवाई करेंगे और साथ में शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालक अगर यह करते हुए पाए जाते हैं तो उनके सेल्समैन के ऊपर कार्यवाही करेंगे और पिछली बार भी कार्यवाही कि हैस अब सवाल यहां बनता है क्या चावल का व्यापार करने वाले माफिया निढर चावल का व्यापार करते रहेंगे और प्रशासन सबूत का इंतजार करेगा हम आपको बता दें कि यह तो साफ हो गया है कि कहीं ना कहीं चावल शासकीय उचित मूल्य की दुकान का है आरोन के दो व्यापारी थाने में आकर सफाई दे रहे थे जब उनसे मालूम किया गया तो उनका साफ कहना है कि हम चावल का छोटा व्यापार करते हैं बाजार में छोटी सी दुकान लगाकर खरीदते हैं और फिर लाकर सिरोंज में राशिद मंसूरी नामक व्यक्ति है ।उसको बेचते हैं सजब हमने राशिद मंसूरी से बात करना चाही तो उनसे संपर्क नहीं हो सका। खाद्य अधिकारी एस ए नकवी का कहना है कि हमने प्रतिवेदन बनाकर एसडीएम साहब को सौंपेंगे जिले में भी भेजेंगे जो भी कार्रवाई होगी नियमानुसार की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved